ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडसिजुआ: वित्त प्रबधंक व ठेकेदार में टकराव

सिजुआ: वित्त प्रबधंक व ठेकेदार में टकराव

सिजुआ एरिया ऑफिस के वित्त प्रबधंक रवि शंकर प्रसाद के चेम्बर में शनिवार को कुछ ठेकेदार के द्वारा कथित रूप से मारपीट की घटना हुई। श्री प्रसाद ने गाली गलौज, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दिए जाने...

सिजुआ: वित्त प्रबधंक व ठेकेदार में टकराव
हिन्दुस्तान टीम,झरियाSun, 20 Aug 2017 02:24 AM
ऐप पर पढ़ें

सिजुआ एरिया ऑफिस के वित्त प्रबधंक रवि शंकर प्रसाद के चेम्बर में शनिवार को कुछ ठेकेदार के द्वारा कथित रूप से मारपीट की घटना हुई। श्री प्रसाद ने गाली गलौज, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत जोगता थाना पुलिस से की है। घटना के बाद सिजुआ एरिया के सभी कर्मचारी व अधिकारियों ने काम बाधित कर करवाई करने की मांग की। अलग-अलग शिकायत: वित्त प्रबधक श्री प्रसाद ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि शनिवार की सुबह करीब 10.15 बजे बिरेन्द्र सिंह उर्फ बच्चू व अनवर अंसारी अचानक उनके चेम्बर में घुस कर गाली गलौज करने लगे । धमकी देते हुए कहा कि मेरा काम नहीं हुआ तोतेरे साथी मुकेश कुमार वर्णवाल, अमित चौधरी, अनवर राय, धर्मेंद्र पासवान को जान से मार देंगे। दोनों ने मिलकर चेम्बर का टेबल, कुर्शी पलट दिया। चेम्बर में रखा जरूरी कागजात को फाड़ दिया। घटना की सूचना पाकर सीआईएसफ व जोगता पुलिस पहुंची । दूसरी ओर अनवर अंसारी ने जोगता पुलिस से ऑनलाइन शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि वित्त प्रबधंक श्री प्रसाद के चेम्बर में थे। जब अपने काम की बात की तो सुबिधा के रूप में 5 हजार रुपया की मांग की। जब उनके साथी बिरेन्द्र सिंह व राजेश कुमार प्रसाद ने आपत्ति जताया तो इसी बात पर वे उग्र हो गए। अपने साथी अनवर राय, अमित कुमार, वाणी दा व चार उनके साथियों ने कहा कि यहां ठीकेदारी करना है तो घूस देना होगा। सभी ने बंधक बना लिया। वित्त प्रबंधक ने पॉकेट से 2 हजार रुपया छीन लिया। वही बिरेन्द्र के गले से सोने की चेन अनवर राय ने छीन ली। दोनों पक्ष आमने-सामने:इस मामले को जहां सीएमओए ने गंभीरता से लिया है। एरिया सचिव अपूर्व दास ने कहा है कि आरोपी ठेकेदार पर कारवाई हो । वहीं ठीकेदारों ने भी आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। सूत्रों के अनुसार बीते सप्ताह घूस लेने के मामले में सिविल विभग के ओवरसियर एम पांडेय को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल सिजुआ एरिया में अधिकारी व ठीकेदार में तनाव है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें