ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडशराब दुकान हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन

शराब दुकान हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन

पथरगामा पूर्वी जिला परिषद सदस्य सह जेवीएम केन्द्रीय समिति सदस्य फूलकुमारी देवी ने रविवार को अमडीहा गांव में सरकारी शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया। जिप सदस्य ने दर्जनों ग्रामीण महिला और पुरुषों...

शराब दुकान हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,झरियाMon, 07 Aug 2017 01:44 AM
ऐप पर पढ़ें

पथरगामा पूर्वी जिला परिषद सदस्य सह जेवीएम केन्द्रीय समिति सदस्य फूलकुमारी देवी ने रविवार को अमडीहा गांव में सरकारी शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया। जिप सदस्य ने दर्जनों ग्रामीण महिला और पुरुषों के साथ सरकारी शराब दुकान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर जिप सदस्य अमडीहा ग्राम से शराब दुकान हटाने की मांग करने लगी। जिप सदस्य ने कहा कि शराब दुकान अमडीहा गांव के बीच में खोली गयी है। इतना ही नहीं शराब दुकान से महज सौ डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर सरकारी प्राथमिक विद्यालय है। ऐसे में शराब दुकान नहीं होनी चाहिए। मालूम हो कि जिप सदस्य का घर भी अमडीहा ग्राम में है। जिप सदस्य ने कहा कि इसको लेकर वे डीसी गोड्डा से मिलेंगी। आवेदन देकर यहां से शराब दुकान हटाकर अन्यत्र ले जाने का मांग पत्र सौंपेगी। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर उत्पाद विभाग के अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने जिप सदस्य से बात की। सूचना पर पथरगामा थाने से एएसआई प्रमोद कुमार सदल पहुंचे। मौके पर वार्ड सदस्य बसंती देवी, जेविएम प्रखंड अध्यक्ष दीनदयाल यादव व ग्रामीण आशा देवी, मंजू देवी, माधवी देवी, अनिता देवी, प्रमिला देवी, चिंता देवी, मो प्रभा, मो पारो, मो चंपा, लक्ष्मी देवी, संजय कुमार, मुन्ना, सचितानंद सिंह, राकेष, जितेन्द्र सिंह, लक्ष्मण राय, धर्मेन्द्र आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें