ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड‘रेलवे से अब आरपार की लड़ाई होगी

‘रेलवे से अब आरपार की लड़ाई होगी

रेलवे से अब आर पार की लड़ाई होगी। करो या मरो लड़ाई का शंखनाद जल्द किया जाएगा। उपरोक्त बातें शनिवार को कतरास स्टेशन रोड में महाधरने को संबोंधित करते हुए नेतृत्वकर्ता पार्षद डॉ विनोद कुमार गोस्वामी ने...

‘रेलवे से अब आरपार की लड़ाई होगी
हिन्दुस्तान टीम,झरियाSun, 20 Aug 2017 02:26 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे से अब आर पार की लड़ाई होगी। करो या मरो लड़ाई का शंखनाद जल्द किया जाएगा। उपरोक्त बातें शनिवार को कतरास स्टेशन रोड में महाधरने को संबोंधित करते हुए नेतृत्वकर्ता पार्षद डॉ विनोद कुमार गोस्वामी ने कही। उन्होंने कहा कि रेल दो या जेल दो आंदोलन का आज पचासवां दिन है। कहा कि जनसंपर्क के दौरान निरसा विधायक अरूप चटर्जी से मिल कर आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने का आग्रह किया है। मांग से संबंधित एक ज्ञापन दिया गया है। महाधरने में आज ललित सिंह, परवेज इकबाल, बलराम हरिजन, सच्चिदानंद सिंह, अशोक चौरसिया, नरेश दास, शिवेश विश्वकर्मा, शौकत खान, बबलू मिश्रा, मनोज तुरी, शकील अहमद, बद्री साव, धीरज, कैलाश दास, मंजू अग्रवाल, गुड़िया खातून, निशार अहमद, राजेश पासवान, बबलू, राजेश वर्मन आदि उपस्थित थे। इधर कतरास स्टेशन परिसर में कतरास विकास मंच की ओर से आज 58 वें दिन भी जारी रहा। प्रार्थना सभा में नितेश ठक्कर, राजेश कमार रवि, पुष्पेश कुमार इंदू, अनुज रवानी, मणी शर्मा, राजेन्द्र साव, लखन भुवालका, नसीरूद्दीन, सरेश चौटालिया, पप्पू गुप्ता, मनोज ठक्कर, शकील आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें