ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ातीन साल में भी पूरा नहीं हुआ 30 चेकडैम का काम

तीन साल में भी पूरा नहीं हुआ 30 चेकडैम का काम

भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बनाए जाने वाले 30 चेकडैम 3 साल में भी पूरे नहीं हो सके हैं। जबकि उक्त चेकडैम को छह माह में ही पूर्ण करना था। यहीं नहीं कई चेकडैम का निर्माण कार्य तो शुरू हुआ, पर अनियमितता...

तीन साल में भी पूरा नहीं हुआ 30 चेकडैम  का काम
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाThu, 20 Jul 2017 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बनाए जाने वाले 30 चेकडैम 3 साल में भी पूरे नहीं हो सके हैं। जबकि उक्त चेकडैम को छह माह में ही पूर्ण करना था। यहीं नहीं कई चेकडैम का निर्माण कार्य तो शुरू हुआ, पर अनियमितता बरतने के कारण कई चेकडैम पिछले बारिश में बह गए। जिस कारण योजना पूर्ण होने से पहले ही इस पर ग्रहण लगता दिख रहा है। बिरसा पक्का चेकडैम के तहत होना था काम :जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बिरसा पक्का चेकडैम योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 30 चेकडैम का निर्माण होना था। इसके तहत लगभग दो करोड़ रुपए खर्च होने की बात कही गई थी। वही जिला भूमि संरक्षण कार्यालय द्वारा ग्रामीणों को ग्रुप बनाकर चेकडैम निर्माण करने का जिम्मा दिया गया था। लगभग सभी चेकडैम में काम भी प्रारंभ कर दिया गया था। विभाग द्वारा यह दावा किया जा रहा था कि 6 माह के अंदर सभी चेकडैम का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। परंतु अचानक सभी योजनाओं पर काम बंद हो गया। वर्तमान स्थिति यह है कि 3 वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक एक भी चेकडैम पूर्ण नहीं हो सका है। जिस कारण सभी चेकडैम अधूरे पड़े हैं। हल्की बारिश की भेंट चढ़ा कई चेकडैम : आरोप है कि सही ढंग से काम नहीं होने के कारण करमाटांड़ प्रखंड के बागबेर, बारादहा, मट्टांड़ सहित कई अन्य गांवों में निर्माणाधीन चेकडैम बारिश में बह गया। हालांकि विभागीय पदाधिकारी द्वारा यह दलील दी जा रही थी कि जब तक चेकडैम निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होगा। लाभुक को राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। लेकिन सवाल उठता है कि कहीं ना कहीं चेकडैम निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। क्या कहते हैं पदाधिकारी :जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि पर्याप्त राशि नहीं आने के कारण चेकडैम अधूरा है। जो चेकडैम टूटा है। जबतक नए सिरे से नहीं बनेगा, उसका भुगतान नहीं होगा। फोटो जामताड़ा 01- करमाटांड़ के बारादाहा में बारिश की भेंट चढ़ा चेकडैम।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें