ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ानाला: लकड़ी लदा पिकअप वैन जब्त

नाला: लकड़ी लदा पिकअप वैन जब्त

वन विभाग ने बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती महेशमुंडा के पास शीशम की 21 गोटा लकड़ी लदे पिकअप वैन को जब्त किया। रेंजर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में रात्रि गश्ती के दौरान...

नाला: लकड़ी लदा पिकअप वैन जब्त
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाThu, 07 Sep 2017 02:14 AM
ऐप पर पढ़ें

वन विभाग ने बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती महेशमुंडा के पास शीशम की 21 गोटा लकड़ी लदे पिकअप वैन को जब्त किया। रेंजर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में रात्रि गश्ती के दौरान कार्रवाई गई। हालांकि वैन चालक फरार हो गया। वैन को वन विभाग कार्यालय लाकर मामला दर्ज करने की पहल की जा रही है। जब्त लकड़ी का बाजार मूल्य 15 हजार रुपए बताया जा रहा है। बरामद लगभग 61 सीएफटी शीशम के लकड़ी को पश्चिम बंगाल ले जाए जाने की योजना थी। इस संबंध में रेंजर ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। विभाग के द्वारा लकड़ी माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है। तत्पश्चात चिन्हित अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि पूर्वांचल स्थित अफजलपुर, बड़ारामपुर, कास्ता, धबना आदि सहित अन्य पंचायतों में लकड़ी माफियाओं का बोलबाला पिछले कई वर्षों से है। जो रात के अंधेरे में पेड़ों की कटाई कर उनको बंगाल भेजने के अलावे स्थानीय बाजार में खपाते हैं। हालांकि नियमित रूप से वन विभाग द्वारा गश्ती की जाती है। आए दिन लकड़ी माफीया पर कार्रवाई होती रहती है। गश्ती के दौरान कुंडहित रेंजर शंकर भगत, दिनेश पासवान, रामेश्वर हांसदा, पुलक माल सहित गृह रक्षा वाहिनी के सशस्त्र बल शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें