ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाहनुमान मंदिर में अखंड अष्टयाम

हनुमान मंदिर में अखंड अष्टयाम

रेलवे फाटक हनुमान मंदिर में बुधवार से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू हुआ। इसकी पूर्णाहूति गुरुवार को होगी। अष्टयाम का आयोजन विधायक डॉ इरफान अंसारी की ओर से किया जा रहा है। अष्टयाम के दौरान विधायक ने...

हनुमान मंदिर में अखंड अष्टयाम
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाThu, 07 Sep 2017 02:13 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे फाटक हनुमान मंदिर में बुधवार से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू हुआ। इसकी पूर्णाहूति गुरुवार को होगी। अष्टयाम का आयोजन विधायक डॉ इरफान अंसारी की ओर से किया जा रहा है। अष्टयाम के दौरान विधायक ने भी परंपरागत धोती पहनी, टीका लगाया, पगड़ी बांधी और हरिकीर्तन में भाग लिया। मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदू का ठेका लेने वालों के लिए मेरा ये सबक है कि भारत एक सेक्यूलर देश है। जहां सर्वधर्म समभाव को लेकर ही चलना होगा। चुनाव से पूर्व मैंने इसी हनुमान मंदिर में मन्नत मांगी थी कि चुनाव जीतने के बाद अष्टयाम करवाऊंगा। इसी के तहत यह आयोजन किया गया है। बजरंगबली शक्ति के देवता हैं, जिसकी अराधना से उन पापियों को नाश होगा जो जामताड़ा की धरती पर बुरी नजर गड़ाए हुए हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री देवी, उपाध्यक्ष सलील रमण, सुरेश राय, कमल गुप्ता, दानिश रहमान, दीपू, अरुण दास, कामेश्वर तिवारी, कपिल यादव, कमल गुप्ता, भोलानाथ पाठक, अशोक तिवारी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें