ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरनागाडीह की महिलाएं बोलीं-बाहरी लोगों ने तीनों को पुलिस जीप से उतारा था

नागाडीह की महिलाएं बोलीं-बाहरी लोगों ने तीनों को पुलिस जीप से उतारा था

नागाडीह गांव की महिलाओं ने गुरुवार को आयुक्त और डीआईजी से कहा कि उनकी भी बात सुनी जाए। उनकी गुजारिश पर अधिकारी महिलाओं के पास गए। महिलाओं ने बताया कि जिनलोगों ने पुलिस जीप से उतारकर तीन युवकों की...

नागाडीह की महिलाएं बोलीं-बाहरी लोगों ने तीनों को पुलिस जीप से उतारा था
Center,JamshedpurFri, 26 May 2017 03:07 PM
ऐप पर पढ़ें

नागाडीह गांव की महिलाओं ने गुरुवार को आयुक्त और डीआईजी से कहा कि उनकी भी बात सुनी जाए। उनकी गुजारिश पर अधिकारी महिलाओं के पास गए। महिलाओं ने बताया कि जिनलोगों ने पुलिस जीप से उतारकर तीन युवकों की हत्या की, वे बाहरी थे, वे गांव के नहीं थे। वे पुलिस की भी नहीं सुन रहे थे तो गांव वालों की क्या सुनते। बच्चा चोर की शोर सुनकर गांव वाले निकले थे, लेकिन असल में कुछ बाहरी लोगों ने ही हत्या की। डुंगरी टोला में सुबह 11 बजे से महिलाएं बैठकर अधिकारियों का इंतजार कर रही थीं। अधिकारियों के पहुंचते ही विमला हांसदा ने अपने तीन बच्चों को सामने रखकर रोते हुए कहा कि उनके पति भागे हुए हैं। घर में चावल नहीं है। इस पर डीआईजी प्रभात कुमार ने कहा कि मालूम है न तीन युवकों की हत्या हुई। एक बूढ़ी औरत को मारा गया। इस पर दूसरी महिला बसंती सोरेन खड़ी हुई और उसके बाद उसने ही बातचीत की। बसंती ने कहा कि बच्चा चोर का हल्ला हुआ था। पुलिस ने कहा कि पूरे गांव के पुरुषों का उठाकर ले जाएगी। आयुक्त ने कहा- किस पुलिस अधिकारी ने कहा है बताइए। महिला ने कहा कि पेपर में आया था। डीआईजी ने कहा कि पेपर में बहुत कुछ आया था, उसपर क्यों नहीं नजर गई। फिर उसने कहा कि मारने वाले में बाहर के लोग थे। आयुक्त ने कहा कि नाम बताइए। आरोपी मिल जाएंगे तो पुलिस परेशान नहीं करेगी : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि जिनलोगों ने मारा है, उनका पता चल जाएगा तो किसी को पुलिस परेशान नहीं करेगी। उनका नाम बताइए, जिन्होंने गाड़ी से तीनों युवकों को उतारा। पुलिस के पास सब वीडियो और फोटो है। उसमें तो औरतें भी थीं। डीआईजी ने कहा कि- औरते होकर भी आपलोगों ने एक बूढ़ी औरत को मारा। इस पर बसंती और अन्य महिलाओं ने कहा कि- यह तो गलत हुआ है। हमलोगों को पतियों ने नहीं मारा है, उन्हें परेशान मत कीजिए। उपायुक्त ने कहा कि आपमें ही कोई बता सकता है कि किसने मारा। गांव में पुरुष आएं और हत्यारों का नाम बताएं : आयुक्त ने महिलाओं से कहा सभी पुरुषों को गांव में आने के लिए कहिए, जो निर्दोष होगा वह जेल नहीं जाएगा। इस पर बसंती ने कहा कि लिखकर दीजिए सर। यह बात सुनते ही एसएसपी अनूप टी मैथ्यू नाराज हो गए और कहा कि लिखने कर देने की बात कर रहे हैं। एक-दो दिनों में सबका नाम सामने आ जाएगा। गांव में पुरुष आएं और बताएं कौन था। इतना कहकर जांच टीम वहां से दोबारा मेन रोड की तरफ आ गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें