ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरभीम एप से स्कूल होंगे कैशलेस : जिला शिक्षा अधीक्षक

भीम एप से स्कूल होंगे कैशलेस : जिला शिक्षा अधीक्षक

शिक्षा विभाग ने कैशलेस स्कूल की दिशा में कवायद शुरू कर दी है। गोलमुरी उत्कल समाज भवन में जिला के बीआरपी, सीआरपी और कस्तूरबा के एकाउंटेंट को गुरुवार को भीम एप की जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षित...

भीम एप से स्कूल होंगे कैशलेस : जिला शिक्षा अधीक्षक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 06 Jul 2017 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा विभाग ने कैशलेस स्कूल की दिशा में कवायद शुरू कर दी है। गोलमुरी उत्कल समाज भवन में जिला के बीआरपी, सीआरपी और कस्तूरबा के एकाउंटेंट को गुरुवार को भीम एप की जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण पाकर बीआरपी, सीआरपी शिक्षकों को कैशलेस बनाने के लिए प्रेरित करें। स्कूल में होने वाले नकद लेनदेन को इससे रोका जा सकता है। इसी के तहत शिक्षकों को कैशलेस करने को विभाग काफी गंभीर है। बेंच डेस्क को लेकर भी समीक्षा : भीम एप के प्रशिक्षण के बाद बेंच-डेस्क, आधार कार्ड, बैंक एकाउंट, फोकस एरिया, रात्रि अखाड़ा तथा एसएमएसी की बैठक में मुखिया की भागीदारी की समीक्षा की गई। इस कारण इस काम को सभी गंभीरता से लें। बेंच-डेस्क की खरीदारी में पूर्वी सिंहभूम जिले की प्रगति अच्छी है। इस कार्यशाला में एडीपीओ पंकज कुमार, एपीओ अखिलेश कुमार, प्रमोद जायसवाल आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें