ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपूर्व सैनिक सेवा परिषद की प्रदेश टीम में तीन को स्थान

पूर्व सैनिक सेवा परिषद की प्रदेश टीम में तीन को स्थान

पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कमेटी की ओर से सैनिक परिवार, मातृशक्ति व सामाजिक कार्यों का बेहतर तरीके से संचालन करने के कारण तीन पदाधिकारियों को प्रदेश कमेटी में स्थान दिया गया है। जिला कमेटी का रहा...

पूर्व सैनिक सेवा परिषद की प्रदेश टीम में तीन को स्थान
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 23 Jun 2017 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कमेटी की ओर से सैनिक परिवार, मातृशक्ति व सामाजिक कार्यों का बेहतर तरीके से संचालन करने के कारण तीन पदाधिकारियों को प्रदेश कमेटी में स्थान दिया गया है। जिला कमेटी का रहा बेहतर प्रदर्शन : पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड प्रदेश में सुशील कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, वरुण कुमार व राजीव रंजन को सचिव पद की जिम्मेदारी मिली है। वरुण कुमार के नेतृत्व में जिला कमेटी संगठनात्मक से लेकर हर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अंगदान से लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसकी सराहना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल वीएम पाटिल ने भी जमशेदपुर दौरे के समय की थी। 34 सदस्सीय टीम है पूर्व सैनिक सेवा परिषद की : पूर्वी सिंहभूम पूर्व सैनिक सेवा परिषद का गठन वर्ष 2011 में किया गया था, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संगठन सचिव, नगर संयोजक, सह संयोजक सहित 34 सदस्य टीम में शामिल हैं। परिषद की मातृशक्ति का भी योगदान सराहनीय रहा। जिला कमेटी से तीन पदाधिकारी के प्रदेश कमेटी में चले जाने से संगठन का पुनर्गठन होना तय माना जा रहा है, जिससे कि संगठन के प्रति समर्पित नए लोगों को काम करने का मौका मिलेगा। पूरे देश में संगठित टीम है जमशेदपुर टीम : पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल संजय कुमार सिंह ने बताया पूरे देश में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की टीम संगठित है। इसकी सराहना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी की है। वरुण कुमार को कुछ ही माह के लिए सचिव बनाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रदेश में दो महासचिव का पद सृजित करने की स्वीकृति मांगी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें