ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररजक समाज ने की आषाढ़ी पूजा

रजक समाज ने की आषाढ़ी पूजा

शहर में रजक समाज ने सोमवार को आषाढ़ी पूजा उत्सव मनाया। धोबी घाटों पर भैरव बाबा और सात देवियों की पूजा अर्चना के बाद बकरे (पाठा) की बलि दी गई। रजक समाज की मनीफीट, बर्मामाइंस, गोविंदपुर, बागबेड़ा,...

रजक समाज ने की आषाढ़ी पूजा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 04 Jul 2017 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में रजक समाज ने सोमवार को आषाढ़ी पूजा उत्सव मनाया। धोबी घाटों पर भैरव बाबा और सात देवियों की पूजा अर्चना के बाद बकरे (पाठा) की बलि दी गई। रजक समाज की मनीफीट, बर्मामाइंस, गोविंदपुर, बागबेड़ा, जुगसलाई, न्यू रानीकुदर, सोनारी, भालूबासा, साकची, मानगो और चांडिल धोबी घाटों पर श्रद्धापूर्वक भैरव बाबा की पूजा की गई। इंद्र देव से अच्छी बारिश और समाज के कल्याण की कामना की। बुजुर्ग महिलाओं ने नए वस्त्र धारण कर परंपरागत गीतों से भैरव बाबा और सात देवियों का आह्वान किया। मनीफीट घाट में पूजा में अनुराधा चौधरी, संजू देवी, मालती देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, अशोक चौधरी, बलराम रजक, विनोद, राजेश, राजकुमार शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें