ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमोबाइल एप से एक दिन पहले बुक होगा तत्काल रेल टिकट

मोबाइल एप से एक दिन पहले बुक होगा तत्काल रेल टिकट

मोबाइल एप से तत्काल रेल टिकट एक दिन पहले बुक होगा। इसके लिए ट्रेनों में तत्काल सीटों में से 13 प्रतिशत सीटें मोबाइल एप के लिए सुरक्षित रखी जाएंगी। मोबाइल एप से बुक टिकटों पर यात्री का पहचान नंबर दर्ज...

मोबाइल एप से एक दिन पहले बुक होगा तत्काल रेल टिकट
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 23 Aug 2017 12:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मोबाइल एप से तत्काल रेल टिकट एक दिन पहले बुक होगा। इसके लिए ट्रेनों में तत्काल सीटों में से 13 प्रतिशत सीटें मोबाइल एप के लिए सुरक्षित रखी जाएंगी। मोबाइल एप से बुक टिकटों पर यात्री का पहचान नंबर दर्ज होगा। रेलवे टिकट केंद्र और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से दो दिन पहले तत्काल टिकट बुक करने का प्रावधान है। यात्रियों को मोबाइल एप से जोड़ने के लिए यह सुविधा दी जा रही है। रेलवे से यह सुविधा सिर्फ आईआरसीटीसी को मिली है। आईआरसीटीसी और रेलवे द्वारा लांच किए गए सारथी मोबाइल एप में यह व्यवस्था है। जनरल टिकट भी बुक : आईआरसीटीसी के नए मोबाइल एप से यात्री जनरल, सीजन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, खानपान व रिटायरिंग रूम भी बुक कर सकते हैं। टिकट की बुकिंग बढ़ने पर रेलवे मोबाइल एप के लिए कोटा बढ़ा भी सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें