ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजम्मूतवी से टाटा आया सोनारी का रथ

जम्मूतवी से टाटा आया सोनारी का रथ

जम्मू-टाटा एक्सप्रेस से सोनारी गीता भवन का रथ रविवार दोपहर सवा दो बजे बाद टाटानगर स्टेशन पर लाया गया। इससे सोनारी से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। दर्जनभर लोग रथ लेने के लिए दोपहर 12 बजे ही...

जम्मूतवी से टाटा आया सोनारी का रथ
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 26 Jun 2017 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-टाटा एक्सप्रेस से सोनारी गीता भवन का रथ रविवार दोपहर सवा दो बजे बाद टाटानगर स्टेशन पर लाया गया। इससे सोनारी से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। दर्जनभर लोग रथ लेने के लिए दोपहर 12 बजे ही स्टेशन पहुंचे थे। वाणिज्य और परिचालन विभाग के अधिकारी भी ट्रेन के समय पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे, ताकि रथ को तत्काल सोनारी भेजा जा सके। दरअसल रथ पुरी से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में शुक्रवार को टाटानगर के लिए बुक था। लेकिन, शनिवार सुबह टाटानगर में पार्सल बोगी से रथ को नहीं उतरा जा सके। इससे रथ मुगलसराय पहुंच गया। इससे श्रद्धालु परेशान थे कि सोनारी का रथ कैसे जमशेदपुर आएगा। तीन ट्रेनों पर चढ़ा रथ : चक्रधरपुर के सीनियर डीसीएम भास्कर की पहल पर पुरुषोत्तम से रथ को मुगलसराय में उतारा गया। वहां से दून एक्सप्रेस से गोमो भेजा गया। गोमो से अन्य ट्रेन से रथ मुरी मंगाया गया और रविवार सुबह मुरी स्टेशन से जम्मूतवी एक्सप्रेस से रथ टाटानगर पहुंचा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें