ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरस्कूली बच्चों को लेकर जा रहा टेंपो दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा टेंपो दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

मानगो-डिमना रोड में शुक्रवार सुबह स्कूली बच्चों के टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार चार छात्र घायल हो गए। सभी साकची स्थित राजस्थान विद्यामंदिर स्कूल जा रहे थे। स्थानीय लोगों अनुसार मानगो-डिमना...

स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा टेंपो दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 24 Jun 2017 10:15 AM
ऐप पर पढ़ें

मानगो-डिमना रोड में शुक्रवार सुबह स्कूली बच्चों के टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार चार छात्र घायल हो गए। सभी साकची स्थित राजस्थान विद्यामंदिर स्कूल जा रहे थे। स्थानीय लोगों अनुसार मानगो-डिमना चौक से तेज रफ्तार से आ रही राजधानी बस को पास देने के दौरान ट्रेलर ने अपनी गाड़ी अचानक दाईं ओर मोड़ दी, जिससे सड़क किनारे से जा रहे टेंपो में ठोकर लग गई। ठोकर लगने से टेंपो पलट गया और उसके पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चारों छात्र पीछे बैठे थे, जिन्हें चोट लगी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से चारों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिकी उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घायल छात्रों में दो पहचान अशोक और संजय के रूप में हुई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर को रोक तोड़फोड़ करने की कोशिश की। चालक की पिटाई की। लेकिन, जिन लोगों ने राजधानी बस की रफ्तार देखी थी, उन्होंने ट्रेलर चालक को भीड़ से बचाया। लोगों का कहना था कि राजधानी बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उससे ट्रेलर और बस में सीधी टक्कर हो सकती थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें