ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरभगवान शिव विश्वास के प्रतीक

भगवान शिव विश्वास के प्रतीक

मानस सत्संग समिति टाटानगर के तत्वावधान में ओल्ड केबल टाउन हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन गुरुवार को पं. अभिषेक पाठक द्वारा श्री लक्ष्मी-गणेश, हनुमंत व सीताराम जी की...

भगवान शिव विश्वास के प्रतीक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 14 Jul 2017 03:28 PM
ऐप पर पढ़ें

मानस सत्संग समिति टाटानगर के तत्वावधान में ओल्ड केबल टाउन हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन गुरुवार को पं. अभिषेक पाठक द्वारा श्री लक्ष्मी-गणेश, हनुमंत व सीताराम जी की पूजा की गई। दोपहर 12 बजे से श्रीरामचरित मानस का प्रथम नवह्नपरायण पाठ शुरू हुआ। दोपहर 3 बजे से स्थानीय महिलाओं द्वारा शिव चर्चा की गई। तीन बजे से वाराणसी से आए आचार्य प्रवीण कुमार तिवारी के मुखारबिंद से रामकथा का अमृतमय प्रवाह शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि शिव-पार्वती के विवाह की इस कथा को जो स्त्री-पुरुष कहेंगे और सुनेंगे, वे कल्याण के भागी होंगे। भगवान शिव और माता पार्वती विश्वास के प्रतीक हैं। इस दौरान श्री यज्ञाधीश जम्मूवाले बाबा, उदयकांत बाबा जी, अजय मिश्रा, हरेराम तिवारी, यजमान मन्नू तिवारी, लालजी सिंह, मीरा पंडित और स्थानीय महिलाएं के साथ भक्त उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें