ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसुंदरनगर का कैनाल बन चुका है खतरनाक

सुंदरनगर का कैनाल बन चुका है खतरनाक

सुंदरनगर किंगडम हॉल के पीछे बना कैनाल खतरनाक हो चुका है। एक वर्ष में तीन मासूमों की डूबने से मौत हो चुकी है, जिस कारण स्थानीय लोग बच्चों के प्रति काफी सतर्क रहते हैं। नहीं किए गए सुरक्षा के उपाय :...

सुंदरनगर का कैनाल बन चुका है खतरनाक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 25 Jun 2017 11:42 AM
ऐप पर पढ़ें

सुंदरनगर किंगडम हॉल के पीछे बना कैनाल खतरनाक हो चुका है। एक वर्ष में तीन मासूमों की डूबने से मौत हो चुकी है, जिस कारण स्थानीय लोग बच्चों के प्रति काफी सतर्क रहते हैं। नहीं किए गए सुरक्षा के उपाय : सुंदरनगर बस्ती होने के कारण आसपास के बच्चे खेलने के लिए कैनाल के पास चले जाते हैं। इन बच्चों की उम्र पांच से सात साल तक की होती है। कैनाल पूरी तरह से खुला है। सुरक्षा के उपाय विभाग ने नहीं किए हैं। जिस कारण खेलने के दौरान बच्चे हादसे के शिकार होते हैं। घेराबंदी की मांग : बस्ती के लोग जिला प्रसाशन और संबंधित विभाग से खुले हुए कैनाल की घेराबंदी की मांग कर रहे हैं, जिस पर अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी है। बस्ती के रहने वाले राजा कालिंदी का कहना है कि कैनाल की घेराबंदी बहुत जरूरी है। सुरक्षा के उपाय होने से मासूमों की जान का खतरा नहीं रहेगा। जिला परिषद चेयरमैन कर चुकी हैं निरीक्षण : बस्ती के लोगों की शिकायत पर जिला परिषद चेयरमैन बुलूरानी सिंह 16 जून को सुंदरनगर किंगडम हॉल के पीछे कैनाल का निरीक्षण की थीं। जहां विभाग का न तो कोई पदाधिकारी मौजूद था और न ही कर्मचारी। उन्होंने बस्तीवासियों को जिला प्रशासन से सहयोग लेकर कैनाल की घेराबंदी कराने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें