ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा-जसीडीह के बीच सावन स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से

टाटा-जसीडीह के बीच सावन स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से

टाटानगर से जसीडीह स्टेशन के लिए सावन स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश मंगलवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन से जारी हो गया। इससे देवघर (बाबा धाम) जाने वाले शिव भक्तों को सहूलियत होगी। स्पेशल ट्रेन को...

टाटा-जसीडीह के बीच सावन स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 28 Jun 2017 03:07 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर से जसीडीह स्टेशन के लिए सावन स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश मंगलवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन से जारी हो गया। इससे देवघर (बाबा धाम) जाने वाले शिव भक्तों को सहूलियत होगी। स्पेशल ट्रेन को टाटानगर व जसीडीह स्टेशन के बीच 12 स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आवागमन की सुविधा मिले। सावन स्पेशल ट्रेन सप्ताह में सिर्फ पांच दिन अप-डाउन करेगी। यह ट्रेन 10 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी। सप्ताह में पांच दिन अप-डाउन : सावन स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन ही अप-डाउन करेगी। टाटानगर से मंगलवार व शुक्रवार को जसीडीह स्टेशन के लिए ट्रेन नहीं खुलेगी। इससे जसीडीह से भी ट्रेन बुधवार व शनिवार को टाटानगर नहीं आएगी। बिहार की ट्रेनों से बोझ कम जसीडीह के लिए टाटानगर स्टेशन से सावन स्पेशल ट्रेन चलने से बिहार मार्ग यात्रियों को सहूलियत होगी। रेलवे का मानना है कि शिव भक्तों को बाबाधाम के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने से रोज की ट्रेनों (साउथ बिहार, छपरा एवं दानापुर एक्सप्रेस) में अधिक बोझ नहीं बढ़ेगा। खाली जाती है ट्रेन देर रात खुलने के कारण सावन स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन से ज्यादातर खाली रवाना होती है। 104 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाली बोगियों में शायद कभी पचास यात्री रहते हैं, जबकि रोज की ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिलती। ट्रेन शिड्यूल टाटानगर से खुलेगी रात 11.45 बजे, जसीडीह पहुंचेगी सुबह 7.20 बजे जसीडीह से खुलेगी शाम 5.30 बजे, टाटानगर आएगी रात में 11.10 बजे 12 ठहराव : आदित्यपुर, कांड्रा, चांडिल, बराभूम, पुरूलिया, अनारा, जयचंडी पहाड़, बर्नपुर, आसनसोल, चितरंजन, विद्यासागर, मधुपुर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें