ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएमडीएम में छिपकली गिरने की अफवाह से अफरा तफरी

एमडीएम में छिपकली गिरने की अफवाह से अफरा तफरी

सिदगोड़ा के बाल भारती उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को इस्कॉन द्वारा आपूर्ति किए गए मध्याह्न भोजन मे छिपकली होने की बात को लेकर अफरा-तफरी मच गई। विद्यार्थियों द्वारा खाने में छिपकली देखे जाने...

एमडीएम में छिपकली गिरने की अफवाह से अफरा तफरी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 22 Jul 2017 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

सिदगोड़ा के बाल भारती उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को इस्कॉन द्वारा आपूर्ति किए गए मध्याह्न भोजन मे छिपकली होने की बात को लेकर अफरा-तफरी मच गई। विद्यार्थियों द्वारा खाने में छिपकली देखे जाने की शिकायत के बाद प्रधानाध्यापक ने एमडीएम को फेंकवा दिया और किसी भी अन्य विद्यार्थियों को खाने नहीं दिया। एमडीएम खाने वाले विद्यार्थियों को शारीरिक परेशानी नहीं हुई है, सभी स्वस्थ्य हैं। लेकिन, घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। टिफिन के बाद विद्यालय को जल्द बंद कर दिया गया। वहीं, दूसरी तरफ शिक्षा विभाग को इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं है। एमडीएम सेल में पता करने पर बताया गया है कि स्कूल प्रबंधन ने इस सबंध में कोई सूचना विभागीय तौर पर नहीं दी है। मालूम होकि शहरी क्षेत्र के 380 स्कूलों में इस्कॉन एमडीएम की आपूर्ति करता है, जहां भोजन बनाने की प्रक्रिया बेहद हाईजेनिक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें