ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेंजर ने की फर्जी बिल की जांच कराने की अपील

रेंजर ने की फर्जी बिल की जांच कराने की अपील

दलमा वन्यजीव अभयारण्य में रेंजर की ओर से बनाए गए लगभग 40 लाख रुपये के फर्जी बिल की चार माह बाद भी जांच शुरू नहीं की गई। अब दलमा गज परियोजना के लिए रेंजर आरपी सिंह ने भी दलमा में हुए विकास कार्यों की...

रेंजर ने की फर्जी बिल की जांच कराने की अपील
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 28 Jun 2017 11:55 AM
ऐप पर पढ़ें

दलमा वन्यजीव अभयारण्य में रेंजर की ओर से बनाए गए लगभग 40 लाख रुपये के फर्जी बिल की चार माह बाद भी जांच शुरू नहीं की गई। अब दलमा गज परियोजना के लिए रेंजर आरपी सिंह ने भी दलमा में हुए विकास कार्यों की जांच कराने की अपील की है। रेंज अफसर आरपी सिंह ने उपवन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक को लिखे पत्र में कहा कि 25 और 26 जून 2017 को हिन्दुस्तान में दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में कराए गए सरकारी काम के प्रति शिकायत की खबर छपी है, जिसके बारे में विभागीय जांच करा ली जाए। मार्च के आखिरी सप्ताह में की गई थी अनुशंसा डीएफओ वी. भास्करन ने मार्च के आखिरी सप्ताह में पीसीसीएफ एलआर सिंह को 40 लाख रुपये के फर्जी दस्तावेज बनाने की सूचना दी थी, जबकि मई के दूसरे सप्ताह में फर्जी बिल की जांच और कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई थी। लीपापोती की कोशिश वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक दलमा में गज परियोजना में फर्जी बिल की जांच कराने के बजाय डीएफओ को बदलने की तैयारी शुरू कर दी गई। फर्जी बिल के मामले में डीएफओ की रिपोर्ट को नजरअंदाज कर इस पद पर डीएफओ के पद पर तारकनाथ को पदस्थापित करने की कोशिश की जा रही है, ताकि आगे की कार्रवाई उनसे कराई जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें