ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआदित्यपुर- खड़गपुर थर्ड लाइन के निर्माण का ऑन लाइन शुभारंभ करेंगे रेलमंत्री

आदित्यपुर- खड़गपुर थर्ड लाइन के निर्माण का ऑन लाइन शुभारंभ करेंगे रेलमंत्री

रेल मंत्री सुरेश प्रभु गुरुवार को आदित्यपुर स्टेशन से खड़गपुर यार्ड तक थर्ड लाइन निर्माण कार्य का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन अवसर पर वाणिज्य व परिचालन समेत अन्य विभागों के भी अधिकारी उपस्थित...

आदित्यपुर- खड़गपुर थर्ड लाइन के निर्माण का ऑन लाइन शुभारंभ करेंगे रेलमंत्री
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 17 Aug 2017 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल मंत्री सुरेश प्रभु गुरुवार को आदित्यपुर स्टेशन से खड़गपुर यार्ड तक थर्ड लाइन निर्माण कार्य का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन अवसर पर वाणिज्य व परिचालन समेत अन्य विभागों के भी अधिकारी उपस्थित होंगे। इधर, टाटानगर एवं चक्रधरपुर मंडल के इंजीनियरिंग अधिकारियों ने बुधवार सुबह जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग (सिग्नल केबिन निर्माण व बेरियर व्यवस्था) का निरीक्षण किया। क्योंकि उद्घाटन के साथ ही नई रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। तीन चरणों में दक्षिण-पूर्व जोन के लिए रेलवे थर्ड लाइन निर्माण शुरू होगा। इससे हटिया स्टेशन पर उद्घाटन समारोह किया जा रहा है। रेलवे की तैयारीथर्ड लाइन के लिए आदित्यपुर नदी पर रेलवे नया पुल बना रहा है, जबकि 16 स्टेशनों के बीच 18 बड़े एवं 157 छोटे पुलियों की मरम्मत व निर्माण होगा। अभी जुगसलाई से गोविंदपुर तक रेल लाइन किनारे जमीन की मापी व सीमांकन हो रहा है, ताकि नई लाइन बिछाने के लिए आसपास निर्मित मकानों व दुकानों को हटाया जा सके। 135 किमी लाइन पर खर्च होंगे 1312 करोड़ रुपये 16 स्टेशन के बीच बनेंगे 18 बड़े व 157 छोटे पुल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें