ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरलोक समर्पण मुख्यमंत्री की सोच : डीसी

लोक समर्पण मुख्यमंत्री की सोच : डीसी

उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि लोक समर्पण मुख्यमंत्री की सोच है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से एक कदम आगे बढ़कर समर्पण की टीम गरीबों की सेवा कर रही है, जो अद्भुत है। वे सोमवार को लोक समर्पण की ओर से...

लोक समर्पण मुख्यमंत्री की सोच : डीसी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 21 Aug 2017 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि लोक समर्पण मुख्यमंत्री की सोच है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से एक कदम आगे बढ़कर समर्पण की टीम गरीबों की सेवा कर रही है, जो अद्भुत है। वे सोमवार को लोक समर्पण की ओर से सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे। डीसी ने कहा कि जहां आज के अधिकांश युवा फेसबुक में अपनी प्रतिक्रिया मात्र देकर अपने दायित्वों की इतिश्री समझ लेते हैं। वहीं, ‘लोक समर्पण की टीम इस तकनीकी जाल से बाहर निकलकर लोगों की सेवा कर रही है। सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि लोक समर्पण धरातल से जुड़ी संस्था है और ललित दास के नेतृत्व में अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। इन्होंने एक साल की कम अवधि में ऐसे लोगों के बीच काम किया, जिन्हें सचमुच मदद की जरूरत थी। डीएफओ सबा आलम अंसारी, प्रभात कुमार और बेली बोधनवाला ने लोक समर्पण की पहली वर्षगांठ की बधाई दी। संस्था के अध्यक्ष ललित दास ने संबोधित करते हुए कहा कि बचपन में ही पिता से उन्हें जन सेवा की प्रेरणा मिली। ‘लोक समर्पण की एक वर्ष की यात्रा पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। केक काटा गया और संस्था के पहले वार्षिकांक का विमोचन हुआ। मौके पर मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मणिंद्र चौधरी, जयराम, रुक्मणि देवी, डॉ. कल्याणी कबीर को सम्मानित किया गया। वहीं, राजकीयकृत हरिजन उच्च विद्यालय, भालुबासा, आदिवासी उच्च विद्यालय, सीतारामडेरा, पिपुल्स एकेडमी उच्च विद्यालय, बाराद्वारी, हिंदुस्तान मित्र मंडल, गोलमुरी और टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय, सिदगोड़ा के 10वीं कक्षा 25 मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5-5 हजार रुपये और प्रमाणपत्र दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें