ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपारडीह में चार माह बाद पार्क निर्माण शुरू

पारडीह में चार माह बाद पार्क निर्माण शुरू

जमशेदपुर के पारडीह में सिटी इन के पास चार माह के बाद पार्क निर्माण का काम शुरू हो गया। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण पार्क निर्माण का काम चार माह से रुका था। ग्रामीणें के अनुसार इस मैदान में बच्चे...

पारडीह में चार माह बाद पार्क निर्माण शुरू
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 20 Jul 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर के पारडीह में सिटी इन के पास चार माह के बाद पार्क निर्माण का काम शुरू हो गया। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण पार्क निर्माण का काम चार माह से रुका था। ग्रामीणें के अनुसार इस मैदान में बच्चे खेलते हैं, यहां धार्मिक मौके पर मेले लगते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के प्रयास से मिली सफलता : पारडीह में पार्क निर्माण को शुरू कराने में मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के प्रयास से ही सफलता मिली है। ग्रामीणों को वो इस बात पर राजी करने में सफल रहे कि पार्क बनने से उन्हीं लोगों को सुविधा मिलेगी। इसके बाद सहमति बनने पर फिर से निर्माण कार्य शुरू हो सका है। 70 लाख की लागत से बनेगा पार्क : पारडीह पार्क के निर्माण में 70 लाख रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में चारों तरफ से चहारदीवारी का निर्माण होगा। इसके बाद दो गेट बनाए जाएंगे, जिसमें एक बड़ा और दूसर छोटा होगा। वार्किग ट्रैक बनाने का भी प्रस्ताव है, जिस पर ग्रामीण सहमत नहीं हैं। चारों तरफ रोशनी के लिए बिजली पोल लगेगा : पार्क में रोशनी की प्रयाप्त व्यवस्था की जा रही है। पार्क के चारो ओर बिजली के लिए पोल लगाए जाने हैं, ताकि देर शाम होने के बाद भी बच्चों और स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पार्क में प्रयाप्त रोशनी के लिए एलईडी वल्व लगाए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें