ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररीयल टाइम डिलीवरी के लिए डाकिया को मिला स्मार्ट फोन

रीयल टाइम डिलीवरी के लिए डाकिया को मिला स्मार्ट फोन

भारतीय डाक विभाग की ओर से गुरुवार को बिष्टूपुर प्रधान डाकघर में डाकियों को सिमकार्ड एक्टिवेट करके डाकियों को स्मार्ट फोन बांटा गया। वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर ने डाकियों को स्मार्ट फोन देकर उन्हें...

रीयल टाइम डिलीवरी के लिए डाकिया को मिला स्मार्ट फोन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 09 Jun 2017 04:17 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय डाक विभाग की ओर से गुरुवार को बिष्टूपुर प्रधान डाकघर में डाकियों को सिमकार्ड एक्टिवेट करके डाकियों को स्मार्ट फोन बांटा गया। वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर ने डाकियों को स्मार्ट फोन देकर उन्हें रीयल टाइम डिलीवरी की जानकारी दी। वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर ने बताया कि बिष्टूपुर प्रधान डाकघर के 28 डाकियों को स्मार्ट फोन दिए गए हैं। इससे अब रियल टाइम डिलीवरी शुरू हो गई। कोल्हान के लिए 182 डाकघरों के डाकियों के लिए स्मार्ट फोन सिंहभूम मंडल कार्यालय के पास पहुंचा है। धीरे-धीरे सभी डाकघरों में डाकियों को बांटा जाएगा। मास्टल प्लान के तहत काम: विमल किशोर ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत योजना का शुभारंभ मुख्य डाकघर से किया जा रहा है। फोन में जीपीएस के जरिये जहां डाकिये की पल-पल की लोकेशन मिलेगी, वहीं डाक व पार्सल डिलीवरी के बाद डाकिये मोबाइल पर डाउनलोड एप के जरिये रिसीवर से डिजिटल हस्ताक्षर कराएंगे। इसके साथ ही डिलीवरी स्टेटस डाक विभाग की साइट पर अपडेट हो जाएगा। स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल व मनी आर्डर की डिलीवरी पर हस्ताक्षर कराने होंगे। इसके साथ ही डिलीवरी पाने की आईडी भी चेक की जाएगी। इस मौके पर वरीय डाकपाल आरएल सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें