ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरझमाझम बारिश से थमी बिजली

झमाझम बारिश से थमी बिजली

शहर में शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस से निजात तो दी, पर बारिश के कारण हुई घंटों की बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल रहा। सुबह से देर रात तक हुई बारिश व बूंदाबांदी के कारण शहर के...

झमाझम बारिश से थमी बिजली
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 23 Jul 2017 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस से निजात तो दी, पर बारिश के कारण हुई घंटों की बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल रहा। सुबह से देर रात तक हुई बारिश व बूंदाबांदी के कारण शहर के अधिकांश गैर कंपनी इलाकों में बिजली की आंखमिचौली भी जारी रही। शाम चार बजे से करीब पौने पांच बजे तक हुई जोरदार बारिश के कारण अधिकांश इलाकों में बिजली गुल रही। मानगो में साढ़े पांच घंटे गुल रही बिजली : चांडिल ग्रिड से मानगो आनेवाली 33 केवीए बिजली लाइन में शनिवार को बारिश के कारण रामगढ़ जाने वाली सड़क में आसनबनी के पास एक इंसुलेटर पंक्चर हो गया। जिस कारण मानगो के ग्रामीण क्षेत्रों व आस-पास के इलाकों में दोपहर एक बजे से लेकर शाम 6:40 बजे तक बिजली गुल रही। इस दौरान मानगो के पारडीह, चेंपापुल, आजादबस्ती रोड नंबर 12 से 25, पटम्दा, काटिन और एनएच से सटे इलाकों में अंधेरा पसरा रहा। भुइंयाडीह में दो घंटे गुल रही बिजली : बारिश के कारण छोटागोविंदपुर सब डिवीजन अंतर्गत भुइयांडीह फीडर का इंसुलेटर पंक्चर हो गया। जिस कारण भुइयांडीह और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर के 11 बजे से लेकर करीब एक बजे तक बिजली गुल रही। दो घंटे की बिजली कटौती के कारण लोगों को काफी समस्या हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें