ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकेवी टाटा का रिजल्ट सौ प्रतिशत

केवी टाटा का रिजल्ट सौ प्रतिशत

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर का रिजल्ट इस बार सौ प्रतिशत है। विद्यालय से 46 परीक्षार्थी 12वीं साइंस की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 43 प्रथम श्रेणी और तीन द्वितीय श्रेणी...

केवी टाटा का रिजल्ट सौ प्रतिशत
Center,JamshedpurSun, 28 May 2017 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर का रिजल्ट इस बार सौ प्रतिशत है। विद्यालय से 46 परीक्षार्थी 12वीं साइंस की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 43 प्रथम श्रेणी और तीन द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। केवी टाटा की प्राचार्या सोमा घोष ने परीक्षाफल पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि पिछले वर्ष 12वीं में विद्यालय का रिजल्ट 94 प्रतिशत रहा था तथा टॉपर चंदन रजक ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। लेकिन इस विद्यालय का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा है और टॉपर मंदिरा जोआरदार ने 95.27 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। यानी दोनों ही क्षेत्र में हम आगे बढ़े हैं। इस परीक्षाफल के लिए सभी परीक्षार्थियों को साधुवाद। अगले वर्ष से कॉमर्स की पढ़ाई : प्राचार्या सोमा घोष के अनुसार अगले वर्ष से केवी टाटा में कॉमर्स की भी पढ़ाई होगी। इसकी तैयारी प्रगति पर है। मालूम हो कि केवी टाटा में फिलहाल प्लस टू में केवल साइंस की ही पढ़ाई होती है। केवी टाटा के टॉपर डॉक्टर बनना चाहती है केवी टॉपर मंदिरा और निशि केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर की पहली टॉपर मंदिरा जोआरदार और तीसरी टॉपर निशि कुमारी डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। परसूडीह हलुदबनी की रहनेवाली मंदिरा जोआरदार इस साल सीबीसीएसईर् 12वीं साइंस की परीक्षा में 95.27 प्रतिशत (476) अंक हासिल कर केवी टाटा में पहले स्थान पर रही है। मंदिरा सीआरपीएफ इंस्पेक्टर संजीत जोआरदार की इकलौती बिटिया है। इंस्पेक्टर संजीत कोलकाता में पदस्थापित हैं, इसलिए मंदिरा की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी मां मीता जोआरदार ही संभालती हैं। मंदिरा कहती है कि वह डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। मंदिरा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रविवार को आयोजित एम्स की परीक्षा में भी शामिल हुई। निशि का लक्ष्य मानव सेवा : केवी टाटा की तीसरी टॉपर निशि कुमारी ने 12वीं साइंस में 92 प्रतिशत (460) अंक हालि किए हैं। निशि की सफलता के पीछे उनकी माता नीलम शर्मा का बहुत बड़ा योगदान है, क्योंकि निशि की पढ़ाई पर वे बारीकी से नजर रखती हैं। निशि के पिता संतोष कुमार इलेक्ट्रिक लोको शेड (टीआरएस-2) टाटानगर में पदस्थापित हैं तथा सिविल डिफेंस में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं। जुगसलाई स्थित लोकनाथ अपार्टमेंट में रहनेवाली निशि अपने पिता की भांति ही लोगों की सेवा करना चाहती है। इसके लिए निशि ने मेडिकल लाइन में जाने का फैसला किया है। निशि रविवार को एम्स की परीक्षा में शामिल हुई। निशि का लक्ष्य का डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करनी है। इंजीनियर बनना चाहता है आदित्य केवी टाटा के सेकेंड टॉपर आदित्य कुमार सिंह ने इंजीनियर बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सोनारी के आदित्य ने 12वीं साइंस की परीक्षा में 92.6 प्रतिशत (463) अंक हासिल किए हैं। आदित्य के पिता अरुण कुमार सिंह सिविल एवियशन में हैं, जबकि माता संगीता सिंह एक कुशल गृहिणी हैं। आदित्य की बड़ी दीदी प्रियंका सिंह गया मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की तैयारी कर रही है, जबकि छोटी दीदी पल्लवी सिंह भुवनेश्वर से बी टेक कर रही हैं। मेधावी आदित्य ने झारखंड कंबाइंड की परीक्षा में राज्य में पांचवां और सिटी में टॉपर बनने का गौरव हासिल किया था। उसे जेईई मेंस में 3325 रैंक मिले। अब वह इंजीयिरिंग की तैयारी में जुटा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें