ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरस्टेशन से छह लड़कियां बरामद

स्टेशन से छह लड़कियां बरामद

इस्पात एक्सप्रेस से कोलकाता ले जाई जा रहीं रांगामाटी की पांच से बारह वर्ष उम्र की छह बच्चियों को बरामद कर टाटानगर स्टेशन के सुरक्षा जवानों ने परिजनों को सौंप दिया। बच्चियों को लेकर कोलकाता ले जा रहे...

स्टेशन से छह लड़कियां बरामद
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 26 Jun 2017 11:45 AM
ऐप पर पढ़ें

इस्पात एक्सप्रेस से कोलकाता ले जाई जा रहीं रांगामाटी की पांच से बारह वर्ष उम्र की छह बच्चियों को बरामद कर टाटानगर स्टेशन के सुरक्षा जवानों ने परिजनों को सौंप दिया। बच्चियों को लेकर कोलकाता ले जा रहे हिमानिश मांझी व शिप्रा सरकार को रेल थाने से छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी एडवर्ड टोप्पो के अनुसार बच्चियों ने खुद ही पढ़ने के लिए दोनों के साथ जाने की बात कही। छह घंटे हाईवोल्टेज ड्रामाएक यात्री के संदेह जताने पर रेल पुलिस की महिला सिपाही ने डेढ़ बजे बच्चियों के साथ दोनों को रोककर स्टेशन प्रबंधक चेंबर में बैठाया। जवानों की सूचना पर आरपीएफ दारोगा रामबाबू सिंह व जीआरपी दारोगा अशोक कुमार स्टेशन पहुंचे। इधर, बिष्टूपुर स्थित रामकृष्ण मिशन के एक सदस्य भी पहुंचे। परिजनों के आने पर साढ़े सात बजे बच्चियों को सौंप दिया गया। बिरहोर जाति की हैं बच्चियां: सभी बच्चियां रंगामाटी तमाड़ के पास बुरूडीह गांव के बिरहोर कॉलोनी की हैं। इनमें सगी बहन चांदनी (12) व सुमित्रा (6) पिता सोना बिरहोर, ललिता (7) व अनिता (9) पिता बुच्चू बिरहोर सगी बहन, नेहा कुमारी (7 वर्ष) पिता रवि बिरहोर, छोटी मंगरी (5 वर्ष), पिता खिरा बिरहोर शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें