ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररोजगारपरक कोर्स कराएगी आईआईटी मुंबई

रोजगारपरक कोर्स कराएगी आईआईटी मुंबई

मुंबई आईआईटी की टीम शुक्रवार को वीमेंस कॉलेज में पहुंची। टीम के साथ कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू एके उपाध्याय उपस्थित थे। यह टीम कोल्हान विवि के विद्यार्थियों को रोजगारपरक कोर्स की पढ़ाई में...

रोजगारपरक कोर्स कराएगी आईआईटी मुंबई
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 22 Jul 2017 03:57 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई आईआईटी की टीम शुक्रवार को वीमेंस कॉलेज में पहुंची। टीम के साथ कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू एके उपाध्याय उपस्थित थे। यह टीम कोल्हान विवि के विद्यार्थियों को रोजगारपरक कोर्स की पढ़ाई में मदद करेगी। इसी के तहत टीम ने जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. पूर्णिमा कुमार तथा अन्य दो कॉलेजों में मिसेज केएमपीएम वोकेशनल व जाइट गम्हरिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। एमओयू के तहत आईआईटी मुंबई की टीम विद्यार्थियों को 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कराएगी, जो ग्रेजुएशन के साथ ही होगा और ऑनलाइन परीक्षा पास करने पर आईआईटी मुंबई की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके तहत लिब्रा आफिस, राइटर, कैलकुलेशन, सीप्लस, जावा, मैथ आप रेशनल आदि कोर्स कराए जाएंगे। कार्यक्रम में डेमो देने आए संस्थान के कोर्स डायरेक्टर शोपलीन मोरे ने कहा कि कोर्स मेटेरियल और उसे कैसे पढ़ाना है यह संस्थान की ओर से बताया जाएगा, पर ऑनलाइन परीक्षा कब और कैसे करानी है यह सारी व्यवस्था कॉलेज प्रशासन की होगी। वहीं, ऑटोनोमस दर्जा प्राप्त वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. पूर्णिमा कुमार व कोर्स को-ऑर्डिनेटर ने कॉलेज के लिए एमओयू साइन किया और इसके तहत नए सत्र से ही छात्राओं के लिए कई तरह के जॉब ओरिएंटेड कोर्स कराए जाएंगे। केवल तीन कॉलेजों ने की शिरकत : विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैठक में सभी कॉलेजों को शामिल होने का निर्देश दिया था, पर वीमेंस कालेज, केएमपीएम वोकेशनल व जाइट गम्हरिया के प्रतिनिधि ही शामिल हुए। डीएसडब्ल्यू एके उपाध्याय ने कॉलेजों की इस लापरवाही पर ओर से इस संबंध में वीसी डॉ. शुक्ला मोहंती को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कार्यक्रम के दौरान कालेजों के प्रिंसिपल या फिर उनके प्रतिनिधि को नहीं आने को अनुशासनहीनता बताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें