ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरचार लाख खाताधारकों का पैसा बैंकों में फंसा

चार लाख खाताधारकों का पैसा बैंकों में फंसा

जिले में लगभग चार लाख बैंक खातों का डाटा आधार कार्ड से मैच नहीं हो रहा है। बैंकों के रिकार्ड में जो नाम, पता और जन्म तारीख हैं, वह उनके आधार कार्ड से मैच नहीं हो रहे। बैंकों ने भी बिना आधार लिंक का...

चार लाख खाताधारकों का पैसा बैंकों में फंसा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 16 Sep 2017 03:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में लगभग चार लाख बैंक खातों का डाटा आधार कार्ड से मैच नहीं हो रहा है। बैंकों के रिकार्ड में जो नाम, पता और जन्म तारीख हैं, वह उनके आधार कार्ड से मैच नहीं हो रहे। बैंकों ने भी बिना आधार लिंक का लेनदेन करने से मना कर दिया है। खाता धारक एटीएम से भी पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत 31 दिसंबर सारे बैंक खातों का आधार से मिलान होना है। शहरी इलाके में रोजाना बैंक एटीएम और दूसरी बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग करनेवालों को छोड़ दें तो बाकी लोगों को इस प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिले में लगभग 65 हजार पेंशनर भी हैं। आधार लिंक कराने के लिए बैंक खाता धारकों को बार-बार मोबाइल पर मैसेज जारी किया जा रहा है, ताकि वे अपने खाता को अपडेट करा सकें। कोर बैंकिंग के तहत मौजूद डाटा यूआईडीआइ में डालकर मैच किया जा रहा है। बैंकों ने वेबसाइट पर एप अपलोड कर रखा है। डाटा मैच होने पर ग्राहक के मोबाइल पर ओटीपी आता है। ओटीपी से ही सत्यापन हो जाता है। जिले में लगभग 20 लाख बैंक खाता : पूर्वी सिंहभूम में लगभग 20 लाख बैंक खाताधारक हैं। इनमें लगभग चार लाख लोगों ने अपने खाते को आधार लिंक नहीं करवाया है। मनरेगा के तहत लगभग 96 प्रतिशत खाते को आधार लिंक कर दिया गया है। केवल जनधन के तहत चार लाख बैंक खाते खोले गए हैं। 14 लाख डेबिट कार्ड और 20 हजार से अधिक क्रेडिट कार्ड धारक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें