ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपिता ने बेटे की हत्या का लगाया आरोप, प्राथमिकी

पिता ने बेटे की हत्या का लगाया आरोप, प्राथमिकी

हावड़ा धोरडाहा के रहने वाले श्यामसूल अराफीन ने 23 वर्षीय बेटा शाह आलम खान की हत्या करने की प्राथमिकी सोनारी थाने में दर्ज कराई है। यह मामला कोर्ट के आदेश पर सोनारी पुलिस ने आदर्श नगर कोलकाता...

पिता ने बेटे की हत्या का लगाया आरोप, प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 21 Sep 2017 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

हावड़ा धोरडाहा के रहने वाले श्यामसूल अराफीन ने 23 वर्षीय बेटा शाह आलम खान की हत्या करने की प्राथमिकी सोनारी थाने में दर्ज कराई है। यह मामला कोर्ट के आदेश पर सोनारी पुलिस ने आदर्श नगर कोलकाता फर्नीशिंग में काम करनेवाले आदर्शनगर निवासी मोहसीन अंसारी उर्फ सर्फू मिस्त्री, इसमाइल मिस्त्री, बिचायी मिस्त्री, जाकिर, आरमीन और खोखन के खिलाफ दर्ज किया है। मल्लिक सोफा सेंटर चलाता था शाह आलम : मृतक शाह आलम खान सोनारी आदर्शनगर में मल्लिक सोफा सेंटर चलाता था। सभी आरोपी उसे बराबर यह कहा करते थे कि दुकानबंद कर कहीं और चले जाओ, लेकिन वह अपना काम करता रहा। सभी आरोपी मोहसीन अंसारी के यहां काम करते हैं। 23-24 की रात खाने पर बुलाया घर : मृतक के पिता श्यामल अराफीन ने बताया कि सभी आरोपियों ने 23-24 अगस्त की रात खाने के लिए घर पर बुलाया था। आरोपियों ने खाने में ही जहर मिलाकर उसे दे दिया। उसके बाद ही शाह आलम की मौत हो गई। शाह आलम की मौत होने के बाद आरोपियों ने शव को एक सफेद रंग की कार में उनके पिता के पास पहुंच दिया। 24 की रात कहा बीमार है आलम : मृतक के पिता ने बताया कि 24 अगस्त की रात आरोपियों ने फोन किया था, कहा था कि आलम बीमार है। उसके बाद किसी तरह की सूचना नहीं दी। वह कैसे बीमार हुआ और बीमारी के बाद उसका कहां इलाज कराया गया, इसकी जानकारी किसी ने नहीं दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें