ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमोमेंटम झारखंड से होगा करोड़ों का निवेश : आयडा सचिव

मोमेंटम झारखंड से होगा करोड़ों का निवेश : आयडा सचिव

मोमेंटम झारखंड के तहत प्रदेश में 70 कंपनियों की ओर से करोड़ों रुपये का निवेश होगा। 19 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर चैंबर भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए आयडा सचिव हरिनारायण...

मोमेंटम झारखंड से होगा करोड़ों का निवेश : आयडा सचिव
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 16 Aug 2017 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मोमेंटम झारखंड के तहत प्रदेश में 70 कंपनियों की ओर से करोड़ों रुपये का निवेश होगा। 19 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर चैंबर भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए आयडा सचिव हरिनारायण केसरी ने ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम के दूसरे चरण से प्रदेश में निवेश का जोर पकड़ेगा। कोल्हान में औद्योगिक निवेश होने से लोगों को रोजगार मिलेगा। गोपाल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल होंगी। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नि:शुल्क होगा। मौके पर चैंबर महासचिव प्रभाकर सिंह, उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, सचिव पुनीत कावंटिया, आलोक चौधरी, आयडा के मुख्य अभियंता एचएन सिंह, अनिल कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें