ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर22 दिन बाद शुरू हुई कोर्ट मैरिज, 28 आवेदन जमा

22 दिन बाद शुरू हुई कोर्ट मैरिज, 28 आवेदन जमा

आखिरकार 22 दिन बाद शनिवार से कोर्ट मैरिज शुरू हुई। कंप्यूटर में नया वर्जन लागू होने के बाद विवाह से संबंधित अप्लीकेशन के काम नहीं करने के कारण यह समस्या 5 मई से शुरू हुई थी। सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं,...

22 दिन बाद शुरू हुई कोर्ट मैरिज, 28 आवेदन जमा
Center,JamshedpurSun, 28 May 2017 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

आखिरकार 22 दिन बाद शनिवार से कोर्ट मैरिज शुरू हुई। कंप्यूटर में नया वर्जन लागू होने के बाद विवाह से संबंधित अप्लीकेशन के काम नहीं करने के कारण यह समस्या 5 मई से शुरू हुई थी। सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं, पूरे राज्य में इसके कारण विवाह निबंधन और विवाह का काम बंद था। शुक्रवार शाम अप्लीकेशन की इस कमी को दूर कर लिया गया और इसकी जानकारी सभी जिला अवर निबंधक एवं अवर निबंधक को दे दी गई। शनिवार को एक साथ नए विवाह के लिए 28 आवेदन जमा किए गए जबकि पूर्व में जमा नोटिस के आलोक में एक विवाह फाइनल हुआ। जो 28 आवेदन शनिवार को जमा हुए इनमें चार ही नए हैं, बाकी 5 से 26 मई के बीच पहुंचे थे। पूर्वी सिंहभूम उन जिलों में शामिल है जहां सर्वाधिक विवाह निबंधन और कोर्ट मैरिज होते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें