ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरनो पार्किंग जोन में जुर्माना देकर अभद्रता की शिकायत

नो पार्किंग जोन में जुर्माना देकर अभद्रता की शिकायत

टाटानगर स्टेशन के नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करनेवालों के खिलाफ आरपीएफ जवानों ने एक बार से अभियान शुरू किया है। इस दौरान नो पार्किंग जोन में खड़ी वाहनों में जवान जंजीर लगा देते हैं। जुर्माना देने...

नो पार्किंग जोन में जुर्माना देकर अभद्रता की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 28 Jun 2017 03:12 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन के नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करनेवालों के खिलाफ आरपीएफ जवानों ने एक बार से अभियान शुरू किया है। इस दौरान नो पार्किंग जोन में खड़ी वाहनों में जवान जंजीर लगा देते हैं। जुर्माना देने पर ही गाड़ी दी जाती है। इससे ड्रापिंग लाइन व टिकट केंद्र के आसपास प्रतिदिन तीस-चालीस वाहन सवारों पर जुर्माना हो रहा है। मंगलवार दोपहर दो बजे तक बीस वाहनों पर जुर्माना हुआ था। इधर, एक यात्री ने नो पार्किंग जोन में जुर्माना देने के बाद आरपीएफ जवान के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाकर पुस्तिका में शिकायत दर्ज कराई है। दारोगा आरबी सिंह ने बताया कि प्रावधान के खिलाफ गाड़ी खड़ी करनेवालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें