ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरहो भाषा पढ़ाई की समीक्षा, बीईईओ को पांच स्कूलों के सत्यापन का जिम्मा

हो भाषा पढ़ाई की समीक्षा, बीईईओ को पांच स्कूलों के सत्यापन का जिम्मा

क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरविन्द विजय बिलुंग ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को कहा है कि जीतने स्कूलों में हो भाषा की पढ़ाई होती है उन स्कूलों में से कम से कम पाचं स्कूलों का भौतिक...

हो भाषा पढ़ाई की समीक्षा, बीईईओ को  पांच स्कूलों के सत्यापन का जिम्मा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 24 Jul 2017 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरविन्द विजय बिलुंग ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को कहा है कि जीतने स्कूलों में हो भाषा की पढ़ाई होती है उन स्कूलों में से कम से कम पाचं स्कूलों का भौतिक सत्यापन अवश्य करें तथा उसकी रिर्पोट जिला शिक्षा अधीक्षक को दें। सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में पश्चिमी सिंहभूम जिला में हो भाषा के पठन पाठन को लेकर एक समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में जिला के सभी प्रखंडों के बीईईओ परियोजना के समन्वयक सहित संसाधन सेवी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में हो भाषा के जानकार शिक्षकों के पदास्थपना विवरणी तथा हो भाषा के जानकार शिक्षक विद्यालय में पद स्थापित नहीं है तो नजदीक के विद्यालय या उस प्रखंड के हो भाषा के जानकार शिक्षक जो कही अन्यत्र पदस्थापित है तो उनके परस्पर पदास्थापन या उनके स्थान्तरण का प्रस्ताव डीएसई को देने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि 30 जुलाई तक प्रखंड संसाधन केन्द्र के किसी हो भाषा विद्यालय के एक कमरे कमरे को संसाधन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। और वहा पर हो भाषासे संबंधित सारे परम्परागत चीजो का उल्लेख किया जायेगा। अन्य निर्देश - अगस्त माह से प्रथम शनिवार को प्रखंड के पांच विद्यालयो में हो भाषी व्यस्कों द्वारा हो भाषा से जुड़े नाटक कहानियां गाना आदि का मंचन किया जायेगा - बीईईओ अपने प्रखंडो के हो भाषा विद्यालयो के लगातार मोनेटरिंग करेंगे -हो महासभा प्रत्येक प्रखंड में अपने उत्प्ररेका के माध्यम से हो भाषा के पठन पाठन में सहयोग देंगे - जहां हो भाषा के शिक्षक नहीं है वहा के शिक्षकों द्वारा हो भाषा का पठन पाठन कराया जायेगा - छात्रों के हो भाषा के मूल्यांकन के लिये हो महासभा देवनागरी भाषा में हो भाषा के प्रश्न पत्र तैयार करेंगी। - वर्तमान सत्र में सभी हो भाषा के पुस्तकों को छात्रों के बीच वितरित किया जायेगा - जो छात्र कक्षा तीन से अगली कक्षा में चले गये हैं उनके पुराने किताबों को लेकर बुक बैंक तैयार किया जायेगा - गुरु गोष्ठि में बीईईओ हो भाषा के पठन पाठन के समीक्षा का ऐजेन्डा अवश्य रखेंगें - हो भाषा के मुल्यंकन की रिर्पोट डीएसई को भेजा जायेगा - हो महा सभा के द्वारा मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के लिये मोडयूल का तैयार करेंगे - हो महा सभा के द्वारा 140 विद्यालयों के शिक्षको का हो भाषा में प्रशिक्षण मोड्यूल को तैयार किया जायेगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें