ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबालीगुमा के ट्रेलर चालक की छत्तीसगढ़ में मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा

बालीगुमा के ट्रेलर चालक की छत्तीसगढ़ में मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा

मानगो बालीगुमा दुर्गापूजा पंडप के निकट रहनेवाले ट्रेलर चालक अनिल सिंह की छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शनिवार सुबह उनका शव जमशेदपुर लाया गया। परिजन और मोहल्ले के लोगों ने भाजपा नेता...

बालीगुमा के ट्रेलर चालक की छत्तीसगढ़ में मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा
Center,JamshedpurSun, 28 May 2017 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

मानगो बालीगुमा दुर्गापूजा पंडप के निकट रहनेवाले ट्रेलर चालक अनिल सिंह की छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शनिवार सुबह उनका शव जमशेदपुर लाया गया। परिजन और मोहल्ले के लोगों ने भाजपा नेता राजेश सिंह के नेतृत्व में यूनिक ट्रांसपोर्ट कार्यालय में मुआवजे के लिए हंगामा किया। अनिल 22 मई को जमशेदपुर के रिंकू सिंह नामक ट्रांसपोर्टर का ट्रेलर लेकर रायपुर गए थे। राजनांदगांव चिचोला स्थित आरटीओ बेरियर पाटेकोहरा के पास विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। जिस कारण अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्टर रिंकू सिंह ने तुरंत अपने प्रबंधक को मौके पर भेजा। लेकिन, वहां पुलिस ने उन्हें शव नहीं सौंपकर परिजनों को बुलाने को कहा। गुजरात से अनिल सिंह के भाई चिचोला आए। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। वहीं अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया। शव एम्बुलेंस से जमशेदपुर लाया गया। शव के सुबह 11 बजे जमशेदपुर पहुंचने पर परिजन और बस्ती के लोगों ने ट्रांसपोर्ट कार्यालय में बवाल किया। ट्रांसपोर्टर ने कहा कि वह हर संभव मदद करने को तैयार हैं। बवाल की सूचना मिलने पर मौके पर उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी पहुंचे और मृत्तक के आश्रित को उचित मुआवजा देने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। अनिल की पत्नी निक्की देवी ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं जो सभी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ते हैं। घर में कोई दूसरा मदद के लिए नहीं है। मुआवजा से ही उनके परिवार को गुजर-बसर की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें