ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर80 फीसदी बीमारियों का कारण हमारी सोच : उर्मिला बहन

80 फीसदी बीमारियों का कारण हमारी सोच : उर्मिला बहन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से बुधवार को आदित्यपुर सहारा गार्डेन क्लब हाउस में संपूर्ण स्वास्थ्य एव खुशनुमा जीवन कार्यक्रम हुआ। माउंट आबू राजस्थान की राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला...

80 फीसदी बीमारियों का कारण हमारी सोच : उर्मिला बहन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 22 Jun 2017 02:32 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से बुधवार को आदित्यपुर सहारा गार्डेन क्लब हाउस में संपूर्ण स्वास्थ्य एव खुशनुमा जीवन कार्यक्रम हुआ। माउंट आबू राजस्थान की राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन ने कहा कि 80 फीसदी बीमारियों का मूल कारण हमारी सोच है। यह मनोविज्ञान रोग विज्ञान से प्रमाणित है। तनाव और नकारात्मक सोच को सकारात्मक दिशा देने में राजयोग एक दृष्टि प्रदान करती है। मेरीन ड्राइव यूनिवर्सल पैलेस में पांच दिवसीय संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर के समापन पर योग गुरु अरविंद प्रसाद ने समस्त योग क्रियाओं का सार समझाया। मुख्य आसन को रोज अभ्यास में लाने को कहा। अंत प्रीति बहन एवं अंजू बहन ने राजयोग के सात दिवसीय कोर्स का परिचय दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें