ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरडेंगू के 47 संदिग्ध मामले आए, रक्त भेजा कोलकाता

डेंगू के 47 संदिग्ध मामले आए, रक्त भेजा कोलकाता

कोल्हान में डेंगू का कहर थम नहीं रहा है। सोमवार को 47 और संदिग्ध केस आए। इधर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जांच किट ही नहीं हैं। सोमवार को जिला सर्विलांस विभाग द्वारा 47 संदिग्ध मरीजों का रक्त जांच के लिए...

डेंगू के 47 संदिग्ध मामले आए, रक्त भेजा कोलकाता
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 08 Aug 2017 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

कोल्हान में डेंगू का कहर थम नहीं रहा है। सोमवार को 47 और संदिग्ध केस आए। इधर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जांच किट ही नहीं हैं। सोमवार को जिला सर्विलांस विभाग द्वारा 47 संदिग्ध मरीजों का रक्त जांच के लिए कोलकाता भेजा गया। इससे पहले शनिवार को जिले में 25 संदिग्ध मरीजों का नमूना लिया गया था। पर एमजीएम कॉलेज में जांच किट न होने के कारण रक्त नमूने रखे रहे। अंतत: सोमवार को 22 और संदिग्ध मरीज मिलने पर सभी 47 नमूनों को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें