ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरशेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 20 करोड़ की ऑनलाइन ठगी

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 20 करोड़ की ऑनलाइन ठगी

शेयर के नाम पर ठग गिरोह के चंगुल में जमशेदपुर के भी कई लोग फंसे हैं। इस मामले में राजस्थान पुलिस जमशेदपुर आने वाली है। ठगी का यह धंधा दो से ढाई साल किया गया। गिरोह ने राजस्थान समेत 23 राज्यों के...

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 20 करोड़ की ऑनलाइन ठगी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 25 Jun 2017 10:26 AM
ऐप पर पढ़ें

शेयर के नाम पर ठग गिरोह के चंगुल में जमशेदपुर के भी कई लोग फंसे हैं। इस मामले में राजस्थान पुलिस जमशेदपुर आने वाली है। ठगी का यह धंधा दो से ढाई साल किया गया। गिरोह ने राजस्थान समेत 23 राज्यों के लोगों से 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी की है। ठगों का गिरोह पेंशनर्स, इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों का डिटेल चुराकर जाल में फंसाता था और शिकार फंसते ही सबसे पहले 12 हजार रुपये में रजिस्ट्रेशन लेते थे। जमशेदपुर के लोगों का नाम : आरोपियों ने राजस्थान में फर्जी सिम कार्ड से 414 लोगों से संपर्क किया व जमशेदपुर के भी कई लोगों को निशाना बनाया। राजस्थान पुलिस को जमशेदपुर के शिकार लोगों के नाम का नाम पता चला है। वहां से टीम जमशेदपुर आने वाली है। ऐसे करते थे ठगी : फर्जी नाम-पते से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, सिंडीकेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीबीजे, इंडसइंड बैंक, आईडीबीआई, आंध्र बैंक, केनरा बैंक, फेडरल बैंक, ऑरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स, कोटक महिन्द्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई समेत 23 बैंकों में खाते खुलवाए थे। इन खातों में पीड़ित से आरटीजेएस चेक से रुपये जमा करवाने के बाद निकाल लेते थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें