ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप में झारखंड विजेता, बंगाल उपिवजेता

ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप में झारखंड विजेता, बंगाल उपिवजेता

झारखंड स्टेट कराटे डु एसोसिएशन (जेएसकेए) की मेजबानी में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित प्रथम ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप में 91 अंकों के साथ मेजबान झारखंड ने विजेता बनने का गौरव हासिल...

ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप में झारखंड विजेता, बंगाल उपिवजेता
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 26 Jun 2017 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड स्टेट कराटे डु एसोसिएशन (जेएसकेए) की मेजबानी में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित प्रथम ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप में 91 अंकों के साथ मेजबान झारखंड ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। 26 अंकों के साथ बंगाल की टीम दूसरे, 22 अंकों के साथ बिहार की टीम तीसरे और 14 अंकों के साथ ओडिशा की टीम चौथे स्थान पर रही। वैसे चैंपियनशिप में आंध्र प्रदेश और असम के कराटेकारों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप में नौ राज्यों के चार सौ कराटेकार व एक सौ ऑफिशियल शामिल हुए। विजेता-उपविजेता टीम को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार, सीआरपीएफ के कमांडिंग ऑफिसर सुभाष शर्मा एवं जेएसकेए के वाइस चेयरमैन सह जमशेदपुर महानगर भाजपा के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने पुरस्कृत किया। मौके पर आयोजन समिति के मुख्य कर्ता-धर्ता एल नागेश्वर राव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें