ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमारपीट के बीच टीबीसी ने एसडीसी को हराया

मारपीट के बीच टीबीसी ने एसडीसी को हराया

शनिवार को गोपाल मैदान में जेएसए सुपर डिवीजन लीग के तहत खेले गये मैच में धतकीडीह की ठक्कर बापा क्लब (टीबीसी) ने मारपीट के बीच शिशु डोमकोम क्लब (एसडीसी) को 2-0 से हरा दिया। हुआ यह है कि मैच के 76वें...

मारपीट के बीच टीबीसी ने एसडीसी को हराया
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 24 Jun 2017 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को गोपाल मैदान में जेएसए सुपर डिवीजन लीग के तहत खेले गये मैच में धतकीडीह की ठक्कर बापा क्लब (टीबीसी) ने मारपीट के बीच शिशु डोमकोम क्लब (एसडीसी) को 2-0 से हरा दिया। हुआ यह है कि मैच के 76वें मिनट में एसडीसी के खिलाड़ी शत्रुध्न टुडू गेंद लेकर आगे बढ़ रहे थे, तभी टीबीसी के प्रदीप मुखी ने उन्हें छेंकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदीप को जब लगा कि शत्रुध्न गेंद लेकर निकल जाएगा, तो उसने गलत तरीके से उसे रोकने की कोशिश की और यहीं दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गये। देखते ही देखते मामला हाथा-पाई तक पहुंच गया। मैदान में घुसे टीबीसी समर्थक : गोपाल मैदान में मैच हो और टीबीसी की दबंगई न दिखे ऐसा कैसे हो सकता था। दो खिलाड़ी के बीच भिड़ंत होते ही टीबीसी समर्थकों ने मैदान पर कब्जा जमा लिया। वैसे वहां मौजूद जेएसए सदस्य सागर मुखी ने मारपीट के मामले को आगे नहीं बढ़ने दिया, लेकिन टीबीसी समर्थकों ने एसडीसी खिलाड़ियों के साथ गाली-गलौज करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। रेफरी ने दिखाया लाल कार्ड : मैच के मुख्य रेफरी बबलू लोहार ने मारपीट के आरोपी दोनों खिलाड़ियों को लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया। इसके बाद फिर से मैच शुरु हुआ। मामले को बैठक में रखूंगा : एसडीसी टीम के संचालक बागुन बेसरा का कहना है कि इस साल उन्होंने जूनियर लड़कों को लेकर टीम बनाई है और उन लड़कों से खेलकर जीतने के बजाय टीबीसी के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने मारपीट का जो सहारा लिया, यह दुखद है। बागुन ने कहा कि शुक्रवार को वे जेएसए की बैठक में इस मुद्दे को अवश्य उठाएंगे। दो गोल से जीता टीबीसी : एक्शन से भरपूर इस मैच में गुलाम सरदार और विष्णु भूमिज द्वारा किये गये गोल की बदौलत टीबीसी ने एसडीसी को 2-0 से हरा दिया। सुपर डिवीजन में टीबीसी की यह तीसरी जीत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें