ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरदिल्ली के पहलवान दीपक हुए बुलेट पर सवार

दिल्ली के पहलवान दीपक हुए बुलेट पर सवार

जमशेदपुर, खेल संवाददाता दिल्ली के पहलवान दीपक कुमार ने मंगल सिंह क्लब कदमा में आयोजित दंगल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छठा बृजमंगल सिंह गुर्ज का खिताब अपने नाम कर लिया। पुरस्कार के तौर पर दीपक को...

दिल्ली के पहलवान दीपक हुए बुलेट पर सवार
Center,JamshedpurFri, 26 May 2017 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर, खेल संवाददाता दिल्ली के पहलवान दीपक कुमार ने मंगल सिंह क्लब कदमा में आयोजित दंगल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छठा बृजमंगल सिंह गुर्ज का खिताब अपने नाम कर लिया। पुरस्कार के तौर पर दीपक को इनफील्ड बुलेट से नवाजा गया। कॉमनवेल्थ स्वर्ण पदक विजेता दीपक कुमार ने फाइनल बाउट में बनारस के पहलवान राजन को हराया। मालूम हो कि राजन मुख्यत: झारखंड के गढ़वा के रहनेवाले हैं। उन्हें पुरस्कार तौर पर होंडा मोटरसाइकिल दी गई। बृजमंगल सिंह गुर्ज के लिए हुए दंगल में दिल्ली के पहलवान अनिल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें 11 हजार रूपये नकद दिया गया। विजेताओं को भाजपा नेता नंदजी प्रसाद व आयोजन समिति के मुख्य कर्ता-धर्ता बृजेश सिंह उर्फ मुन्ना ने पुरस्कृत किया। मौके पर अशोक कुमार, जय भगवान, पिटंू गोराई, डी श्रीनिवास रेड्डी, गोपी प्रमाणिक, संतोष चौबे, मोहन दुबे, राजेश सिंह, अभिषेक एवं संतोष भगत आदि मौजूद थे। दरअसल पुरस्कार वितरण के लिए झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय को आना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उतर नहीं पाया, जिस कारण वे पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल नहीं हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें