ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागग्रामीण डाक सेवक दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे

ग्रामीण डाक सेवक दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे

बरकट्ठा में ग्रामीण डाक सेवक अपनी मांगों को लेकर 16 अगस्त से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे डाक सेवा बंद हो गई है। हड़ताल के दूसरे दिन भी काम बाधित रहा। डाक सेवकों ने बताया कि आठ महीना के बाद...

ग्रामीण डाक सेवक दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागThu, 17 Aug 2017 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बरकट्ठा में ग्रामीण डाक सेवक अपनी मांगों को लेकर 16 अगस्त से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे डाक सेवा बंद हो गई है। हड़ताल के दूसरे दिन भी काम बाधित रहा। डाक सेवकों ने बताया कि आठ महीना के बाद भी 7वां पे कमीशन लागू नहीं किया गया है। डाक सेवकों ने केंद्रीय संघ के अनुसार अनिश्चितकालिन हड़ताल पर रहेंगे। उनकी मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीयकरण करने, पेंशन लागू करने, टारगेट के नाम पर उत्पीड़न बंद करने की मांग शामिल है। हड़ताल में रामेश्वर ठाकुर, छोटेलाल मेहता, रतनलाल चौधरी, ललित किशोर मेहता, उपेंद्र कुमार शर्मा, अर्जुन साव, बिक्रम सिंह, रमेश बास्के, पौलुस हेंम्ब्रम, रोहित दास, पिंटु अवधिया, प्रकाश अवधिया, देवनंदन चौधरी, भागीरथ प्रसाद, चंद्रकिशोर मेहता शामिल हैं। सभी डाक सेवक बरकट्ठा उपडाकघर में कार्य को ठप कराते हुए धरने पर बैठ गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें