ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागहजारीबाग में बिजली दर बढ़ाए जाने को लेकर विरोध शुरू

हजारीबाग में बिजली दर बढ़ाए जाने को लेकर विरोध शुरू

अनियमित बिजली की समस्या झेल रहे बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली की दर 25 फीसदी बढ़ाने का यहां के लोगों ने विरोध किया है। गुरुवार को आहूत पत्रकार सम्मेलन में आजसू नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि रघुवर सरकार...

हजारीबाग में बिजली दर बढ़ाए जाने को लेकर विरोध शुरू
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागThu, 22 Jun 2017 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

अनियमित बिजली की समस्या झेल रहे बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली की दर 25 फीसदी बढ़ाने का यहां के लोगों ने विरोध किया है। गुरुवार को आहूत पत्रकार सम्मेलन में आजसू नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि रघुवर सरकार पूरी तरह जनविरोधी सरकार बन चुकी है, जो शासन में आने के बाद से जनता पर सिर्फ बोझ बढ़ाने का काम जारी रखे हुए है। कहा कि पहले खासमहल टैक्स बढ़ा, फिर नगरपालिका टैक्स में बेतहाशा वृद्धि हुई और अब तीन दिनों में दो तरह की बढ़ोतरी की। इसमें एक नगरपालिका क्षेत्र में व्यवसाय करनेवालों को दुकान की माप के अनुसार दिए जानेवाले नगरपालिका टैक्स तो वहीं बिजली दर 25 प्रतिशत बढ़ायी गयी। कहा कि दिल्ली से भी अधिक यहां बिजली दर वसूली जा रही है। कहा कि पहले भी उन्होंने हाईकोर्ट में रिट दाखिल कर और सड़क पर उतरकर विरोध किया और इसबार भी करेंगे। पत्रकार सम्मेलन में मनोज श्रीवास्तव, आजसू जिलाध्यक्ष विकास राणा, विजय भोक्ता भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें