ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागविभावि में अंतर विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता

विभावि में अंतर विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी स्थित फुटबॉल मैदान में मंगलवार को अंतर विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। झमाझम बारिश के बीच पुरुष व महिला वर्ग का रोमांचक मैच हुआ। महिला वर्ग में हिन्दी ने एमएड को...

विभावि में अंतर विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागTue, 04 Jul 2017 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी स्थित फुटबॉल मैदान में मंगलवार को अंतर विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। झमाझम बारिश के बीच पुरुष व महिला वर्ग का रोमांचक मैच हुआ। महिला वर्ग में हिन्दी ने एमएड को 15-9, इतिहास ने फिजियोथेरेपी को करीबी मुकाबले में 11-10 और राजनीति विज्ञान ने इतिहास को 12-9 से पराजित किया। वहीं पुरुष वर्ग में अंग्रेजी विभाग ने हिन्दी को 26-16, एमएड ने इतिहास को 38-21 और राजनीति विज्ञान ने भूगर्भशास्त्र विभाग को 56-6 के अंतर से पराजित किया। 5 जुलाई को प्रतियोगिता का दोनों वर्ग का फाइनल खेला जाएगा। महिला वर्ग में हिन्दी बनाम राजनीति विज्ञान और पुरुष वर्ग में राजनीति विज्ञान बनाम एमएड विभाग के बीच मुकाबला होगा। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो रमेश शरण ने किया। उन्होंने मूसलाधार बारिश के बीच प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेलकूद भी पढ़ाई के साथ जरूरी है। कहा कि टीम भावना के साथ प्रतिभागी खेल का लुत्फ उठाएं। मौके पर प्रतिकुलपति प्रो कुनूल कांडिर, वित्त परामर्शी ओम प्रकाश, कुलसचिव डॉ वंशीधर रूखैयार, डॉ मार्ग्रेट लकड़ा, डॉ अशोक मंडल, डॉ रिजवान अहमद, डॉ पीके प्रधान, डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ विकास कुमार, डॉ अविनाश कुमार, डॉ सुबोध सिंह शिवगीत, डॉ केदार सिंह, डॉ मिराज सिद्धिकी समेत शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। बीसीए की प्रवेश परीक्षा 18 को हजारीबाग। बीसीए में नामांकन लेनेवाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा 18 को, काउंसलिंग 24 से 26 तक और अंतिम सूची 28 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने दी। बताया कि प्रवेश परीक्षा संत कोलंबा में आयोजित की जाएगी। नामांकन 1 से 5 अगस्त और कक्षा 8 अगस्त से आरंभ होगी। साथ ही कहा कि सत्र 2016 ओल्ड कोर्स स्पेशल परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। प्रथम सेमेस्टर 21 से 25, द्वितीय 26 से 29 जुलाई, तृतीय 31 जुलाई से 3 अगस्त और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 17 से 20 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। यूसेट में नामांकन की तिथि बढ़ी हजारीबाग। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अभियंत्रण कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के आधार पर यूसेट के द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर में नामांकन की तिथि बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया है। साथ ही झारखंड अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के आधार पर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन 15 जुलाई तक लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें