ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागघर से चल रहा था घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध कारोबार

घर से चल रहा था घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध कारोबार

हाल के दिनों में घरेलू गैस कालाबाजारी की निरंतर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर कुमुद कुमार झा के नेतृत्व में नूरा मुहल्ला स्थित...

घर से चल रहा था घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध कारोबार
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागWed, 28 Jun 2017 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

हाल के दिनों में घरेलू गैस कालाबाजारी की निरंतर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर कुमुद कुमार झा के नेतृत्व में नूरा मुहल्ला स्थित एक मकान पर छापामारी की। छापामारी में मकान के गोदाम से 36 भरे हुए गैस सिलेंडर बरामद किया गया। मौके पर दर्जनों की संख्या में उपभोक्ता कार्ड भी मिले। एमओ ने संचालक से बरामद गैस सिलेंडरों के बाबत पूछताछ की। इस संबंध में श्री झा ने बताया कि गैस कालाबाजारी की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी में रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर काजाबाजारियों पर नकेल कसने के लिए यह छापामारी की गई। जिसमें ये कूकिंग गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं। बताया यह सिलेंडर किस एजेंसी के मार्फत यहां तक पहुंचे इसकी जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मकान से बरामद उपभोक्ता काडार्े की भी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें