ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागहजारीबाग की कोलियरी पर नक्सलियों का बंद का व्यापक असर

हजारीबाग की कोलियरी पर नक्सलियों का बंद का व्यापक असर

सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ सोमवार को माओबादियों का बंद हजारीबाग कोयला क्षेत्र में असरदार रहा। कोयले का उत्खनन कार्य तो हुआ, लेकिन ढुलाई विभिन्न परियोजनाओं में ठप रही। इससे कंपनी को लगभग...

हजारीबाग की कोलियरी पर नक्सलियों का बंद का व्यापक असर
Center,RanchiMon, 29 May 2017 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ सोमवार को माओबादियों का बंद हजारीबाग कोयला क्षेत्र में असरदार रहा। कोयले का उत्खनन कार्य तो हुआ, लेकिन ढुलाई विभिन्न परियोजनाओं में ठप रही। इससे कंपनी को लगभग आठ करोड़ के नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि सड़क और रेल मार्ग पर किसी प्रकार की बाधा नहीं आयी। सामान्य दिनों की भांति एनएच-33 पर मालवाहक और यात्री वाहनों का आवागमन दिनभर जारी रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इक्के-दूक्के वाहन चले। बड़काकाना से कोडरमा और कोडरमा से गिरिडीह तक जाने वाली रेल गाड़ियों का परिचालन जारी रहा। बाजार, बैंक, पेट्रोल पंप, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय सामान्य दिनों की भांति खुले रहे। वहीं पुलिस प्रशासन भी नक्सली बंदी को विफल करने में एलर्ट रहा। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और जंगलों में सीआरपीएफ, जैप, आरबीआई और जिला बल के जवान छापामारी के साथ पेट्रोलिंग करती रही। टाटीझरिया में अभियान एसपी और डीएसपी कैंप किये हुए है। समाचार लिखें जाने के समय तक कहीं से अपील घटना की सूचना नहीं मिली है और छापामारी अभियान में भी पुलिस जबानों को सफलता हाथ नहीं लगी है। चरही प्रतिनिधि के अनुसार सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के पूर्वी परेज उत्खनन परियोजना, तापिन नॉर्थ परियोजना में सामान्य दिनों की भांति प्रथम और द्दितीय पाली में कोयला उत्खनन का कार्य हुआ। लेकिन कोयले का ट्रांसपोटिंग कार्य पूर्णरूप से ठप रहा। जिसके कारण नौर्थ रेलवे साइडिंग, चरही रेलवे साईिडंग और केदला वाशरी को कोयला आपूर्ति नहीं किया जा सका। कोयला ढुलाई कार्य में लगे वाहन रविवार को रात्रि नौ बजे से वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को खड़ा कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें