ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडअनियंत्रित पिकअप वैन पलटने से चालक की मौत

अनियंत्रित पिकअप वैन पलटने से चालक की मौत

बगोदर थाना के बगोदर- सरिया रोड के ढिबरा के पास सोमवार को अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलट गया। इस घटना मे वैन के चालक जानकी महतो की मौत हो गई। वैन बगोदर से सरिया की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि इस...

अनियंत्रित पिकअप वैन पलटने से चालक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहTue, 26 Sep 2017 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

बगोदर थाना के बगोदर- सरिया रोड के ढिबरा के पास सोमवार को अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलट गया। इस घटना मे वैन के चालक जानकी महतो की मौत हो गई। वैन बगोदर से सरिया की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि इस घटना मे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए बगोदर सीएचसी लाने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बगोदर- सरिया एसडीएम पवन कुमार मंडल व बगोदर पुलिस घटनास्थल पहुंची हुई थी। जानकी महतो की मौत के लिए भाकपा माले ने अस्पताल के डाक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही बताया है। माले नेता सह प्रमुख मुस्ताक अंसारी ने सीएस से ड्यूटी से गायब रहने वाले डाक्टर सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। कहा है कि कार्रवाई नहीं होने पर कल होकर अस्पताल में तालाबंदी की जाएगी। इधर मौके पर पहुंचे माले नेता सह जिप सदस्य गजेन्द्र महतो ने कहा कि घटना के बाद वैन चालक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया उस समय यहां एक मात्र ड्रेसर तैनात थे। ड्यूटी पर तैनात डाक्टर सहित अन्य चिकत्सिा कर्मी गायब थे। उन्होंने कहा है कि बगोदर इलाके में आए दिनों सड़क दुर्घटना होने के बावजूद अस्पताल से डाक्टर का गायब रहना गंभीर मामला है। मौके पर जिप सदस्य सरिता महतो, उप प्रमुख सरिता साव, माले नेता परमेश्वर महतो, पवन महतो, लोकनाथ पासवान, संदीप जायसवाल, धीरन सिंह, पूरन कुमार महतो, दोंदलो के मुखिया प्रतिनिधि कौलेशवर महतो आदि अस्पताल पहुंचकर मामले से अवगत हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें