ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड डीईओ ने चार प्रधानाध्यापकों के वेतन पर लगाई रोक

डीईओ ने चार प्रधानाध्यापकों के वेतन पर लगाई रोक

डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने जिले के चार प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। जिन शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है, उनमें प्लस टू उच्च विद्यालय गाण्डेय के प्रधानाध्यापक...


डीईओ ने चार प्रधानाध्यापकों के वेतन पर लगाई रोक
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहSun, 23 Jul 2017 01:43 AM
ऐप पर पढ़ें

डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने जिले के चार प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। जिन शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है, उनमें प्लस टू उच्च विद्यालय गाण्डेय के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश गुप्ता, प्लस टू उच्च विद्यालय डोरंडा के प्रधानाध्यापक गौरी शंकर गुप्ता, उत्क्रमित उच्च विद्यालय घुज्जीगरडीह के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर कुमार सिंह एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमडार के प्रधानाध्यापक सुरेश पाण्डेय शामिल हैं। डीईओ ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य हेतु एसएमडीसी खाते में राशि पूर्व में ही निर्गत की जा चुकी है लेकिन अभी तक भवन का निर्माण कार्य इन विद्यालयों द्वारा शुरू नहीं कराया गया है जो खेद का विषय है। भवन निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में माह जुलाई 2017 से इन चारों प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें