ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडचार सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले का बेंगाबाद में प्रदर्शन

चार सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले का बेंगाबाद में प्रदर्शन

जनसवालों को लेकर भाकपा माले प्रखंड कमेटी द्वारा गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने बेंगाबाद में व्याप्त भ्रष्टाचार बंद करने, विकास योजनाओं में हो रही...

चार सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले का बेंगाबाद में प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहFri, 18 Aug 2017 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

जनसवालों को लेकर भाकपा माले प्रखंड कमेटी द्वारा गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने बेंगाबाद में व्याप्त भ्रष्टाचार बंद करने, विकास योजनाओं में हो रही लूट पर स्थानीय विधायक की चुप्पी पर भी लोगों ने हमला बोला। कहा कि बगोदर में लूट का विरोध करने पर वहां की प्रमुख सरिता साव पर झूठा मुकदमा कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस बात का प्रदर्शन व धरना के माध्यम से का विरोध किया गया। इसके अलावा रनियांटांड़ आदर्श गांव में बुनियादी सुविधायें बहाल करनी होगी सहित कई अन्य नारा लगा रहे थे। कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने किया। झंडा पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आये थे। नारा लगाते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये। मौके पर कहा गया कि हरिला पंचातय के रनियाटांड़ आदर्श गांव घोषित किया गया है बावजूद इसके बुनियादी सुविधाओं के लिए जनता बेहाल है। अबतक घोषणा के अनुरूप विकास की योजनाओं को लागू नहीं किया गया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलैया और सोबराजपुर में शिक्षकों की भारी कमी है। गरीब बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। बच्चों की बेहतर पढ़ाई नहीं हो रही है। शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति के लिए मांग उठाई गई। कहा कि ठेकेदारी तथा अन्य कार्यों में व्यस्त रहने के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुंदों के शिक्षक विद्यालय का हाल बेहाल कर रख दिया है। अविलंब इसकी जांच की मांग की गई। कर्णपुरा पंचायत के खंडोली तथा ओझाडीह पंचायत के चंदनियां में पेयजल की घोर किल्लत है। खंडोली डैम से लोगों की प्यास बुझाई जा रही है लेकिन गांव में पानी की कोई सुविधा नहीं है। गांव में पानी के लिए पाईप लाईन के माध्यम से पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी लेकिन इसपर विभाग द्वारा अबतक अमल नहीं किया गया है। कार्यक्रम के पश्चात चार सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर राजेन्द्र मंडल, रामलाल मंडल, सुखदेव गोस्वामी, महेश वर्मा, अजय दास, संतोष पंडित, नागेश्वर मंडल, नवल सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल थे। चित्र परिचय:- 17 जीआरडी 191 चार सूत्री मांगों को लेकर बेंगाबाद में प्रदर्शन करते भाकपा माले के नेता-कार्यकर्ता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें