ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडवाहनों से लूटपाट के मामले में केस

वाहनों से लूटपाट के मामले में केस

बीते 17 अक्तूबर की रात कोवाड़-कोडरमा पथ पर टांडो नदी के पास रास्ता अवरुद्ध कर लूटपाट के मामले में बिरनी थाने में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के...

वाहनों से लूटपाट के मामले में केस
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहSat, 21 Oct 2017 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

बीते 17 अक्तूबर की रात कोवाड़-कोडरमा पथ पर टांडो नदी के पास रास्ता अवरुद्ध कर लूटपाट के मामले में बिरनी थाने में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के बाजार रोड निवासी आशिक खान ने दर्ज कराया है।

उन्होंने कहा है कि स्कार्पियो और एक्सयूवी कार से कुल 17 लोग जयनगर से गिरिडीह बारात गए थे। वहां से वापस आने के क्रम में रात के लगभग 12 बजे टांडो नदी के पास रास्ता अवरुद्ध कर उनलोगों से लगभग 80 हजार रुपए नकद और कई सामान अपराधियों ने लूट लिए। हरवे हथियार से लैस अपराधियों की संख्या दर्जन से अधिक थी। अपराधी आपस में संथाली में बातचीत कर रहे थे। बता दें कि अपराधियों द्वारा बाराती वाहन के अलावा दर्जनों मालवाहकों से भी लूटपाट किया गया है। इस लूटपाट की घटना की सूचना पुलिस के पास थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें