ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड‘पारसनाथ और देवघर को पर्यटन स्थल बनाएगी सरकार

‘पारसनाथ और देवघर को पर्यटन स्थल बनाएगी सरकार

गिरिडीह के बनियाडीह में मंगलवार को सीसीएल की ओर से सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम हुआ। भारत सरकार के तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव, गोड्डा सांसद...

‘पारसनाथ और देवघर को पर्यटन स्थल बनाएगी सरकार
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहWed, 14 Jun 2017 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह के बनियाडीह में मंगलवार को सीसीएल की ओर से सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम हुआ। भारत सरकार के तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव, गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, विशिष्ट अतिथि कोडरमा सांसद रविन्द्र कुमार राय, गिरिडीह सांसद रविन्द्र कुमार पांडे, स्थनीय विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान आदि ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में लोगों को टीवी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं और सीसीएल की लाल, लाडली आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम व आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति भी की गई। कार्यक्रम में हजारों लोग जुटे। शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि पूर्व की सरकारो में घोटालों का धमाका होता था। वर्तमान की केन्द्र व राज्य की सरकारें विकास का धमाका कर रही है। सबका साथ सबका विकास के नारे के अनुसार सरकार कार्य कर रही है। भाजपा व्यक्ति की पार्टी नही बल्कि राष्ट्र की पार्टी है। शिक्षा के विषय पर बोलते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में एसटी, एससी व ओबीसी के साथ समान्य वर्ग के लोगों के बच्चो को भी साईकल, पुस्तक या अन्य लाभ मिल रहा है। गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने मंच से बोलते हुए कहा कि कोयले का उपयोग बंद हो रहा है। दुनिया अब सोलर की तरफ बढ़ रही है। पेट्रोल डीजल का उपयोग भी खत्म होगा। पारसनाथ, देवघर, मलूटी, तारापीठ सहित अन्य स्थनो को जोड़कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सीसीएल अधिकारियों को बोलते हुए कहा कि माइंस के पानी से जब तक सिंचाई, पेयजल की व्यवस्था नहीं होगी तब तक सबका साथ सबका विकास नही होगा। गिरिडीह कोलियरी के नुकसान पर कहा कि सीएमडी से बात हुई है योजना बनाकर घाटे को कम करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी भी गिरिडीह कोलियरी में इतना कोयला है कम से कम बीस साल तक कोलियरी बंद नही होगी। योजना बनाने की जरूरत है। कोडरमा सांसद रवींद्र राय ने बोलते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों पर से लोगों का भरोसा उठ गया था कि जब शीर्ष नेतृत्व पर बैठे लोग घोटाला कर रहे है ंतो इस देश का क्या होगा। कोल घोटाला, तरंग घोटाला सहित कई तरह के घोटाले पूर्व में सामने आती रही है वर्तमान में मोदी का तीन साल का कार्यकाल बेमिसाल व बेदाग रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें