ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलासभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य

सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य

रायडीह थाना परिसर में शनिवार को दुर्गापूजा व मुहर्रम और नावाखानी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। एसडीपीओं भूपेंद्र राउत की अध्यक्षता वाले इस बैठक में तीनों ही पर्व को आपसी सौहार्द्ध के साथ...

सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाSun, 24 Sep 2017 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

रायडीह थाना परिसर में शनिवार को दुर्गापूजा व मुहर्रम और नावाखानी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। एसडीपीओं भूपेंद्र राउत की अध्यक्षता वाले इस बैठक में तीनों ही पर्व को आपसी सौहार्द्ध के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर श्री राउत ने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा व आवश्यक मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पर्व के दौरान शराब पर पांबदी लगाने पर सहमति बनी। बैठक में इस्पेक्टर जेएस मुर्मू,सुरसांग थाना प्रभारी विजय पांडेय,प्रमुख इस्माइल कुजूर,जिप सदस्य चोकेंद्र सिंह समेत विभिन्न संप्रदाय के लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें